अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:20:00 PM A+ A- Print Email
पुराने ज़माने में बुद्धु बक्सा के नाम से प्रचलित होते आये टेलीविजन ( television) की हमारे जीवन में अहम् भूमिका है सबसे पहले भारत में सरकारी चैनल 15 सितम्वर 1959 में शुरू हुआ यह चैनल प्रसार भारती द्वारा शुरू गया था भारत में 1975 तक केवल 7 शहरों में टेलीविजन की सेवा शुरू हो पाई थी आईये जानते हैं - टेलीविजन से जुडी 10 महत्वपूर्ण जानकारी -10 Important information relating to television

टेलीविजन से जुडी 10 महत्वपूर्ण जानकारी

10 interesting facts about television - टेलीविजन के बारे में 10 रोचक तथ्य

यह भी पढें - 
  1. भारत का पहला हिंदी निजी मनोरंजन चैनल जी टीवी है।
  2. इसकी स्थापना 1 अक्तूबर तथा प्रसारण 2 अक्तूबर 1992 में शुरू हुआ।
  3. भारत का सबसे पुराना निजी क्षेत्र का न्यूज आज तक है इसका मुख्यालय नई दिल्ली (new Delhi) में है।
  4. आज तक चैनल को लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड  (Limca Book of Records) द्वारा सर्वश्रेष्ठ चैनल के लिए सम्मानित किया गया है।
  5. भारत का सरकारी सबसे पुराना न्यूज चैनल डी डी न्यूज है।
  6. ई टीवी देश का सबसे बड़ा नेटवर्क वाला चैनल समूह है।
  7. भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई थी।
  8. टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल का अविष्कार यूजीन पोली (Eugene Polly) ने किया था।
  9. सबसे पहले टेलीविजन का अविष्कार 1924 में जॉन लोगी वेयर्ड (John Logie Baird) ने किया था।
  10. टेलस्टार पहला टीवी सैटेलाईट था जो एटीएेंडटी द्वारा 1962 में लॉन्च किया गया था।
Facts about Television - Interesting and Fun TV Facts, Fun TV Facts for Kids, TV Facts and Figures, 10 Interesting TV Facts You Did Not Know, 10 Television History Facts You Should Know, interesting facts about tv shows, interesting facts about reality tv, television facts and history, amazing facts about television in Hindi 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें