भारत सरकार (Indian government) का केन्द्रीय ग्रामीण स्वच्छता मिशन (Central Rural Sanitation Mission) 1986 में आरम्भ हुआ था स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन्मदिवस के अवसर पर की गयी थी यह भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर का अभियान है अभियान का उद्देश्य 1.04 करोड़ परिवारों को लक्षित करते हुए 2.5 सामुदायक शौचालय, 2.6 सार्वजानिक शौचालय, का निर्माण करना है यह कार्यक्रम पांच साल में 4401 शहरों में शुरू किया जायेगा आइये जानते हैं Important Information about Clean India Mission - जानें क्‍या है स्वच्छ भारत मिशन

Important Information about Clean India Mission

6 Important information regarding Clean India Mission - स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी 6 महत्वपूर्ण जानकारी

  1. इस अभियान के तहत देश में 11 करोड़ 11 लाख शौचालय का निर्माण कराया जायेगा
  2. सिक्किम एक ऐसा राज्य है जो खुले में शौच की समस्या से मुक्त है
  3. 10 प्रतिशत स्कूलों में लड़कियों के लिए शौच की सुबिधा नहीं है
  4. विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा 
  5. स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य खुले में शौच जाने की परम्परा को पूर्ण रूप से बंद करता है 
  6. प्रत्येक व्यक्तिगत शौचालय के लिए 12000 की सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी 
Tag - Swachh Bharat Abhiyan, Essay on Swachh Bharat Abhiyan, importance of swachh bharat abhiyan


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें