स्वाइन फ्लू (swine flu) एक बहुत ही खतरनाक महामारी है इस बीमारी ने सारे विश्व में अपना जाल फैला रखा है बैज्ञानिकों का मानना है की ये वीमारी सूअरों से फैलती है आइये जानते हैं What is swine flu in Hindi - क्या है स्वाइन फ्लू 

What is swine flu - क्या है स्वाइन फ्लू

इस बीमार के वाइरस का नाम एन1 एच1 वाइरस है अप्रेल 2009 में सबसे पहले मैक्सिको में इस वाइरस की पहचाना हुई थी तब इसे स्वाइन फ्लू इसलिए कहा गया था क्योंकि सुअर में फ्लू फैलाने वाले इनफ्लुएंजा वायरस से ये मिलता-जुलता था

क्या है स्वाइन फ्लू के लक्षण -  symptoms of swine flu

इसके लक्षण तेज वुखार आना , तेज ठंड लगना, गला ख़राब होना, मॉसपेशियों में में दर्द होना,खाँस आना,कमजोरी महसूस करना स्वाइन फ्लू का वायरस तेजी से फैलता है कई बार मरीज के आस पास रहने वाले लोगों को भी चपेट में ले लेता है अगर किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखें तो उस मरीज से कम से कम तीन फीट की दूरी बनाए रखना चाहिए

स्वाइन फ्लू का इलाज - Swine flu treatment

आराम करना, खूब पानी पीना, शरीर में पानी की कमी न होने देना इसका सबसे बेहतर है। शुरुआत में पैरासीटमॉल जैसी दवाएं बुखार कम करने के लिए दी जाती हैं। बीमारी के बढ़ने पर एंटी वायरल दवा ओसेल्टामिविर (टैमी फ्लू) और जानामीविर (रेलेंजा) जैसी दवाओं से स्वाइन फ्लू का इलाज किया जाता है।तुलसी, गिलोए, कपूर, लहसुन, एलोवीरा, आंवला जैसी आयुर्वेदिक दवाईयों का भी स्वाइन फ्लू के इलाज में बेहतर असर देखा गया है

Swine Flu Symptoms, Treatment, Prevention, Swine influenza, Learn About H1N1 Symptoms and Treatment, what is swine flu in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें