अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:56:00 PM A+ A- Print Email
भारत (India) का वेहतर कल देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने स्मार्ट सिटी योजना (Smart City Planning) का  शुभारम्भ किया है इस योजना के तहत पहले 100 शहरों को स्मार्ट बनाया जायेगा इन शहरों में हर प्रकार की सुविधा उपलव्ध करायी जाएँगी इस मिशन में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 13 सिटी तमिलनाडु (Tamil Nadu) से 12 महाराष्ट्र (Maharashtra) से 10 और बिहार (Bihar) में 3 स्मार्ट सिटी बनाई जाएँगी


What is Smart City - स्मार्ट सिटी क्या है

शहरी जीवन को और अच्छा बनाने के लिए इस मिशन की शुरुआत की गयी है इस योजना के तहत स्मार्ट शहरों में  बिजली पानी 24 घन्टे उपलव्ध कराये जायेंगे शहरों की छवि खराब करती झुग्गी झोपड़ियों को हटाना झुग्गी में रहने वाले लोगों को वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराई जाएँगी शहर में हर तरह की सुविधा उपलव्ध करायी जाएँगी 

List of India's first 20 Smart Cities - भारत के पहले 20 स्मार्ट शहरों के नाम

  1. भुवनेश्वर (ओडिशा - Odisha)
  2. पुणे (महाराष्ट्र - Maharashtra)
  3. जयपुर (राजस्थान - Rajasthan)
  4. सूरत (गुजरात - Gujarat)
  5. कोच्चि (केरल - Kerala)
  6. अहमदाबाद (गुजरात - Gujarat)
  7. जबलपुर (मध्य प्रदेश - Madhya Pradesh)
  8. विशाखापटनम 
  9. सोलापुर (महाराष्ट्र - Maharashtra)
  10. धवनगिरि (कर्नाटक - Karnataka)
  11. इंदौर (मध्य प्रदेश - Madhya Pradesh)
  12. नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी)
  13. कोयंबटूर (तमिलनाडु - Tamil Nadu)
  14. काकीनाडा (आंध्रप्रदेश - Andra Pradesh)
  15. बेलगाम (कर्नाटक - Karnataka)
  16. उदयपुर (राजस्थान - Rajasthan)
  17. गुवाहाटी (असम -Assam)
  18. चेन्नई (तमिलनाडु - Tamil Nadu)
  19. लुधियाना (पंजाब - Punjab)
  20. भोपाल (मध्य प्रदेश - Madhya Pradesh)

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें