4 दिसम्बर 2014 को सरकार ने बालिकाओं के लिए विशेष जमा योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत बालिका के माता पिता बालिका के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं- 

Sukanya Samriddhi Yojana scheme in Hindi

सुकन्या  समृद्धि खाता योजना के प्रमुख बिन्दु

  1. यदि कोई बालिका जिसमे इस नियम के शुरुआत होने के एक वर्ष पहले दस वर्ष की आयु हासिल कर ली थी वह भी इस योजना में खाता खुलने लिए पात्र है
  2. जमाकर्ता बालिका के नाम पर एक ही खाता खुलेगा 
  3. माता-पिता अधिकतम दो बालिकाओं की लिए ही खाता खुलवा सकते हैं
  4. यह खाता एक हजार रूपये की न्यनतम राशि से लेकर एक लाख पचास हजार रूपये की राशि तक होगा
  5. खाते में रकम खाता खोलने की तारीख से चौदह वर्ष पूरे होने तक जमा की जा सकेगी
  6. खाते से जमा राशि के आधा धन तव निकला जायेगा जब बालिका 18 वर्ष की हो जायेगी
  7. अगर बालिका की म्रत्यु हो जाती है तो जमा करता द्वारा खाता बंद कर दिया जायेगा और बैंक ब्याज सहित सारा पैसा वापस कर देगा
  8. यदि किसी बालिका का विवाह 21 वर्ष के बाद होता है विवाह की तारीख के पश्चात खाते को चलाने की अनुमति नहीं है
  9. इस योजना के तहत खाते पर भारत सरकार की ओर से ब्याज का प्रावधान भी रखा गया है
  10. इस योजना के तहत खातों पर टैक्स में भी छूट का प्रावधान है  

Post a Comment

  1. hi,
    Sukanya Samriddhi Yojana under the Beti Bachao Beti Padhao mission . In Sukanya Samriddhi Yojana spite of the fact that there are long investment funds plan in India

    ReplyDelete
  2. Nice blog. And Sukanya samriddhi yojana is also a very nice scheme under the Beti Bachao Beti Padhao program to provide education and marriage expenses for girl child.

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें