अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:58:00 PM A+ A- Print Email
सूर्य (Sun) सौरमंडल (Solar System) के केंद्र में स्थित एक तारा है सूर्य हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा पिंड है आइये आपको बताते हैं सूर्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

Important Information About the Sun in Hindi - सूर्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  1. सूर्य प्रथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है .
  2. सूर्य प्रथ्वी से 3 लाख 30 हजार गुना भारी है
  3. सूर्य का व्यास लगभग 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है .
  4. सूर्य की आकर्षण शक्ति पृथ्वी की आकर्षण शक्ति से 28 गुना बड़ी है .
  5. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक प्रकाश पहुचने में 8 मिनट 18 सेकंड का समय लगता है.
  6. सूर्य अपनी धुरी पर 25 दिन 9 घन्टे 7 मिनट में एक चक्कर लगाता है
  7. यदि कोई तारा सूर्य से बड़ा है तो दो बातें संभव है या तो वह सुपर नोवा विस्पोट होकर न्यूट्रॉन तारे में बदल जायेगा जिसे पल्सर कहा जाता है या फिर वह ब्लैक होल बन जायेगा
  8. सिर्फ वे ही तारे कृष्णा विवर बन सकते है जो सूर्य से 3 गुना ज्यादा आकर वाले होते है .भारतीय मूल के अमेरिक वेज्ञानिक एस .चंद्रशेखर ने आकार की यह सीमा निर्धारित की थी इस कारण इसे चंद्रशेखर सीमा कहते है .
  9. सूर्य 21जून को कर्क रेखा पर और 22 दिसम्बर को मकर रेखा पर लम्बवत चमकता है
  10. 21 मार्च को और 23 सितम्बर को सूर्य की स्थिति भूमध्य रेखा पर सर्वत्र दिन और रात बराबर होते है .
Earth's Sun: Facts About the Sun's Age, Interesting Facts about the Sun, Sun, Sun Information, Facts, Fun Sun Facts for Kids, fun facts about the sun, amazing facts about the sun, interesting facts about the sun for kids

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें