अभिमन्‍यु भारद्वाज 10:33:00 AM A+ A- Print Email
शुक्र एक स्थलीय ग्रह के रूप में वर्गीकृत है और समान आकार, गुरुत्वाकर्षण और संरचना के कारण कभी कभी उसे पृथ्वी का "बहन ग्रह" कहा गया है शुक्र सल्फ्यूरिक एसिड युक्त अत्यधिक परावर्तक बादलों की एक अपारदर्शी परत से ढँका हुआ है अाइये जानते हैं शुक्र ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

शुक्र ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Important information about Venus Planet - शुक्र ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  1. शुक्र बुध ग्रह के बाद सूर्य (Sun) के निकटतम दूसरा ग्रह है .
  2. शुक्र ग्रह का आकर लगभग पृथ्वी (Earth) के समान है तथा यह पृथ्वी के सबसे निकटतम है
  3. शुक्र ग्रह को भोर का तारा तथा सांझ का तारा कहते हैं
  4. शुक्र ग्रह की सूर्य से औसत दूरी 10,82,08,600 किमी है
  5. शुक्र ग्रह की सतह का ताप लगभग 500 डिग्री सेल्सियस है
  6. शुक्र ग्रह पर पलायन वेग 10.3 किमी या 6.4 मील प्रति घंटा है
  7. चंद्रमा (Moon) के बाद यह रात्रि आकाश में सबसे चमकीली प्राकृतिक वस्तु है
  8. ग्रह की सतह पर वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी की तुलना मे 92 गुना है
  9. शुक्र की सतह का करीबन 80% हिस्सा चिकने और ज्वालामुखीय मैदानों से आच्छादित है
  10. शुक्र का वायुमंडल अत्यंत घना है, जो मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन की एक छोटी मात्रा से मिलकर बना है
Interesting Facts about Planet Venus, Educational facts and history of the planet Venus, Facts About the Planet Venus, venus planet facts for kids, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें