ये हैं वो अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं जो देशों की सीमाओं का निर्धारण करने के लिये बनाई गयी थी, आईये जानते हैं इसके बारे में -

International boundary lines
International boundary lines in hind

अंतराष्ट्रीय सीमा रेखाएं-International boundary lines

मैकमोहन रेखा –McMahon Line

मैकमोहन रेखा भारत और तिब्बत के बीच सीमा रेखा है इस सीमारेखा का नाम सर हैनरी मैकमहोन के नाम पर रखा गया था यह रेखा 700 किलो मीटर लंबी है 

रेडक्लिफ रेखा –Radcliffe Line

17 अगस्त 1947 को भारत को पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खींची गई थी

डूरंड रेखा –durand line

पाकिस्तान (Pakistan) एवं अफगानिस्तान (Afghanistan) को विभाजित करने वाली रेखा है यह सीमा रेखा 2640 किलो मीटर लंंबी है इस रेखा का नाम ब्रिटिश इंडिया के तत्‍कालीन विदेश मंत्री सर मॉर्टिमर डूरंड के नाम पर रखा गया था 

हिंडन वर्ग रेखा – Hindon class line

जर्मनी (Germany) एवं पोलैंड (Poland) को विभाजित करने वाली रेखा है

मैगिनोट रेखा – maginot line

जर्मनी (Germany) एवं फ़्रांस (France) को विभाजित करने वाली रेखा है

मानेरहीम रेखा – Mannerheim Line

रूस एवं फिनलैंड (Finland) को विभाजित करने वाली रेखा है

सींग फ्राई रेखा –Randy Fry Line

जर्मनी (Germany) एवं फ्रांस (France) को विभाजित करने वाली रेखा है

आर्डर नेसी रेखा –Order-Neisse Line

जर्मनी (Germany) एवं पोलैंड (Poland) को विभाजित करने वाली रेखा है

17 वीं समानांतर रेखा - 17th Parallel

वियतनाम (Vietnam) के एकीकरण के पहले यह देश को दो भागों में बांटती थी

38 वीं समानांतर रेखा – 38th Parallel

उत्तर कोरिया (North Korea) एवं दक्षिण कोरिया (South Korea) को विभाजित करने वाली रेखा है

49 वीं समानांतर रेखा – 49th Parallel

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) एवं कनाडा (Canada) को विभाजित करने वाली रेखा है

Important International Line, Important International Boundary Lines, Names of International Boundaries, List of Important Boundary Lines, Boundary Lines Between Nations Their Names List, boundary lines between different countries, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें