अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:43:00 PM A+ A- Print Email
अभी हाल ही में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया है, अब लेखपाल भर्ती के इंटरव्यू (साक्षात्कार) होने हैं ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको इंटरव्यू का नाम आते ही हमें  काफी टेंशन होने लगती है पता नहीं क्या होगा लेकिन आपको टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है हम आपको कुछ एसे आसान टिप्स बताएँगे जिससे आपका इंटरव्यू आसन हो जायेगा -
  1. इंटरव्यू के लिए जाने से पहले एसे कपडे पहने जो आपकी पर्सनालिटी को सूट करें 
  2. इंटरव्यू के समय से पहले पहुॅचने की कोशिश करें 
  3. इंटरव्यू  कक्ष में पहुँच कर अपने सामने बैठे सदस्यों का अभिवादन जरूर करें 
  4. इंटरव्यू के दौरान अपने चेहरे पर मुस्कराहट बनाये रखें और हर सवाल का जबाब मुस्कराते हुए दें
  5. इंटरव्यू रूम में व्यवस्थित ढंग से बेंठें इंटरव्यू के दौरान बार-बार अपनी जगह ना बदलें 
  6. आँखे मिलाकर बात करना आपके आत्मविश्वास को दर्शाता है तो इंटरव्यू के समय अपने  सामने बैठे व्यक्ति से आँख मिलाकर बात करें 
  7. इंटरव्यू के समय किसी भी व्यक्ति को बीच में ना टोके पहले सामने बाले व्यक्ति की बात पूरी सुने उसके बाद ही कोई जबाब दें
  8. जिस भी नौकरी के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे उस के बारे में पूरी जानकारी रखें 
  9. इंटरव्यू के लिए जाने से पहले अपने साथ अपने जरुरी कागजात अवश्य ले लें जैसे की आपके प्रमाणपत्र आदि
  10. अपने प्रमाणपत्र तभी प्रस्तुत करें जब आपसे मांगे जाएँ 
  11. अगर आपको किसी सवाल का जबाव नहीं पता हो उसे विनम्रता से मना कर दें  
  12. अगर आप कोई नौकरी छोड़ कर आये हैं उस संस्था या कम्पनी की बुराई बिलकुल ना करें 


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें