अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) प्रदेश भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है अरुणाचल का अर्थ हिन्दी में "उगते सूर्य का पर्वत" है आइये जानते है अरूणाचल प्रदेश के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी -

अरुणाचल प्रदेश एक नजर में -Brief Information of Arunachal Pradesh in Hindi

  1. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की स्थापना 20 फरवरी 1987 को हुई थी
  2. अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh)की राजधानी (Capital) ईटानगर (Itanagar) है
  3. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का क्षेत्रफल (Area) 83,743 वर्ग किमी है
  4. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का जनसंख्या घनत्व 17 प्रति वर्ग किमी है
  5. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की जनसंख्या 13.82.611 है जिनमें 7,20,232 पुरुष तथा 6,62,379 महिलाएं हैं
  6. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की साक्षरता (Literacy) 66.95% है जिनमें 73.69% पुरुष तथा 59.57% महिलाएं हैं
  7. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 920 महिलायें है
  8. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)की मुख्य भाषा हिन्दी भाषा और असमिया है
  9. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हिन्दू धर्म के लगभग 34.6% इसाई धर्म के लगभग 18.7% और बोद्ध धर्म के लगभग 13% निवासी हैं
  10. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) मुख्यत दोन्यीपालो धर्म के लगभग लाेग 30.7% है
  11. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के प्रमुख पर्यटन स्थल तवांग(Tawang), परशुराम कुंड(Parshuram Kund), बोद्ध मंदिर(Buddhist temple), भीष्कनगर का किला(Fort Bishknagr), बोमडिला(Bomdila) , ईटानगर(Itanagar), आकाशगंगा वॉटरफॉल (Galaxy Waterfall) आदि है
  12. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) प्रदेश के प्रमुख उधोग धंधे फलों का उत्पादन, चावल मिल, हस्तशिल्प, हथकरघा आदि है
  13. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) प्रदेश में विधानसभा की 60 लोकसभा की 2 राज्यसभा की 1 सीटें हैं
  14. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमाएँ दक्षिण में असम दक्षिणपूर्व मे नागालैंड (Nagaland) पूर्व मे बर्मा/म्यांमार पश्चिम मे भूटान (Bhutan) और उत्तर मे तिब्बत (Tibet) से मिलती हैं
  15. सन 1972 में अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित राज्य बनाया गया था और इसका नाम 'अरुणाचल प्रदेश' किया
  16. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को 20 फ़रवरी, 1987 को यह भारतीय संघ का 24वां राज्य बनाया गया
  17. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  प्रदेश के नागरिकों के जीवनयापन का मुख्य आधार कृषि है
  18. अरुणाचल प्रदेश में 330 किलोमीटर लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (सड़क मार्ग) है
  19. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) त्योहारों के अवसर पर पशुओं की बलि चढ़ाने की प्रथा (The practice of animal sacrifices) है
  20. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की अर्थव्यवस्था 'झूम' खेती पर ही मुख्यत: आधरित है
About Arunachal Pradesh: Industries, Economy & Geography, Arunachal Pradesh Information, Festivals Of Arunachal Pradesh, information about arunachal pradesh in hindi, arunachal pradesh culture

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें