अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:06:00 PM 2 A+ A- Print Email
भारत में फाल्गुन माह में होली का त्योहार बडी ही धूमधाम से मनाया जाता है, इसमें लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल से सराबोर कर देते हैं लेकिन भारत एेसा अकेला देश नहीं है जहॉ होली खेली जाती है ऐसे और  भी कई देश हैं जहॉ भारत की तरह ही होली मनाई जाती है ले‍किन रंग की जगह अन्य चीजों को प्रयोग किया जाता है आइये जानते है उन त्योहारों और देशों के बारे में  -


1. त्योहार - ला टोमाटिनो (La Tometino)

स्थान -ब्यूनॉल शहर(Bunol town) (स्पेन) (Spain)

मनाये जाने का समय - अगस्त के अंतिम बुधवार

स्पेन में मशहूर टमाटर की होली मनाई जाती है ला टोमाटिनो नाम के शुरुआत 1950 में हुई थी इसमें करीब डेढ़ लाख टमाटरों का इस्तेमाल किया जाता है इस त्योहार में लोग एक दूसरे को टमाटर मारते हैं इस फेस्टिवल के कुछ नियम भी हैं, जैसे टमाटर को मारने से पहले मसलना जरूरी है ताकि किसी को चोट न लगे किसी और फल या रंग का इस्तेमाल नहीं होता होली की तरह जमकर मस्ती होती है

2. त्योहार - ग्रेप थ्रोइंग फेस्टिवल (Grape Throwing Festival)

स्थान - बिनिसलेम शहर (Binislem city) स्पेन (Spain)

मनाये जाने का समय - हर साल सितंबर के आखिरी सप्ताह में

पुराने समय में यहां रहने वाले किसान इस त्योहार को फसल कटने के बाद मनाते थे इस दौरान लोग खुले मैदान में एक-दूसरे को अंगूरों से सराबोर कर देते हैं यह त्योहार दो सप्ताह तक चलता है

3. त्योहार - बोरयोंग मड फेस्टिवल (Boryong Mud Festival)

स्थान -बोरयोंग (Boryong) दक्षिण कोरिया (South Korea)

मनाये जाने का समय - जुलाई में दो हफ्तों तक

यह त्योहार पूरे विश्व में पर्यटकों के पसंदीदा त्योहारों में से एक है1996 में बोरयोंग की मिट्टी का इस्तेमाल कर कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाए गए थे इन्हें बनाने वाली कंपनियों ने इनका प्रचार करने के लिए यहां मड फेस्टिवल का अयोजन किया, जिसे यहां खासा पसंद किया गया तब से इसे हर साल मनाया जाता है इसमें बोरयोंग की मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है और मड रेसलिंग, मड स्विमिंग और मिट्टी में फिसलने जैसे खेलों का आयोजन किया जाता है

4. त्योहार -सोंगक्रान (Songkran)

स्थान -थाईलैंड (Thailand)

मनाये जाने का समय -हर साल 13-15 अप्रैल तक

पुराने समय में थाईलैंड में इसे नए वर्ष के स्वागत के रूप में मनाते थे 13 अप्रैल को थाई नए वर्ष की शुरुआत होती है लोग मंदिरों में जाकर भगवान बुद्ध को जल अर्पण करते हैं और एक-दूसरे के हाथों पर पानी छिडम्क कर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं

5. त्योहार - ऑरेंज फाइट (Orange Fight)

स्थान - इटली (Italy)

मनाये जाने का समय - जनवरी में 

ला टोमाटिनो की तरह इटली में भी आॅरेंज फाइट नामक त्योहार मनाया जाता हैइसमें लोग दो टीम बनाते हैं और एक-दूसरे पर संतरे की मूसलाधार बारिश करते हैं सुरक्षा के लिहाज से इसमें भी संतरे को एक-दूसरे को मारने से पहले उसे पिचकाना जरूरी है इसमें जीतने वाली टीम को सम्मानित किया जाता है

6. त्योहार -चिनचिला वॉटरमेलन फेस्टिवल (Chinchilla Watermelon Festival)

स्थान - क्वींसलैंड (Queensland) में चिनचिला (Chinchilla)  (ऑस्टेलिया)-Australia

मनाये जाने का समय - फरवरी में 

हर दो साल में यह फेस्टिवल मनाया जाता है जिसमें एक-दूसरे पर तरबूजों की बरसात की जाती है यह 1994 में तरबूजों के प्रमोशन के लिए शुरू किया गया था गौरतलब है कि ऑस्टेलिया में कुल तरबूज की खेती का 25% पैदावार चिनचिला में होती है 



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें