आज पूरे विश्व पर आतंक का साया छाया हुआ है इससे कोई भी देश बचा नहीं है सारी दुनियॉ इससे बचने के लिए उपाय खोज रही है इनमें से कुछ आतंकी संगठन ( terrorist organization) ऐसे भी हैं जो बहुत ही खतरनाक हैं हम आपको एसे ही कुठ आतंकी संगठनों के बारे में बतायेंगें आइये जानतें हैं कौन से हैं वह आतंकी संगठन -

most dangerous terrorist Organization in the world

most dangerous terrorist Organization in the world - दुनियॉ सबसे खतरनाक आतंकी संगठन

1. organization - इस्लामिक स्टेट इन सीरिया एंड इराक (ISIS)

founded by - अबू बकर अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi)

इस संगठन का एकमात्र मकसद एशिया तक पहुंचकर पूरे विश्व का इस्लामीकरण करना है वर्तमान में यह संगठन काफी सक्रिय है और काफी धनी भी है इस संगठन का मूल उद्देश्य दुनियाभर में इस्लामीकरण को बढ़ावा देना और दुनिया के सभी देशों में शरिया कानून लागू करना है

2. organization - अल कायदा (al Qaeda)

founded by -ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden)

दुनिया का पहला ऐसा संगठन है जिसने अपने आतंकवादियों को हाईटेक और टेकसेवी बनाया और आतंक की दुनिया में ऐसे उच्च शिक्षित पुरुषों और महिलाओं को आतंकवाद को फैलाने में लगाया जिनसे उम्मीद नहीं की जाती थीअल कायदा का गठन अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क के ट्‍विन टॉवर को धराशायी करने वाले आत्मघाती हमलावरों को तैयार के लिए किया गया था


3. organization - तहरीक-ए-तालिबान (Tehrik-e-Taliban)

founded by -बैतुल्ला महसूद(Baitullah Mehsud)

इस आतंकी संगठन का एकमात्र मकसद पूरे अफगानिस्तान में इस्लामी कानून को मनवाना थाइसमें यह संगठन काफी हद तक सफल भी रहा लेकिन अमेरिकी सैनिकों ने इस संगठन को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया हालांकि यह संगठन फिर से अफगानिस्तान में पनपने के लिए हाथ-पैर मार रहा है

4. organization - लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba)

founded by -जकीउर रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi)


पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके आतंकवादियों ने मुंबई में 2006 में आतंकी हमला कर 166 लोगों की जान ले ली थी। इस संगठन का मुख्य काम भारत में आतंकी गतिविधियां फैलाना है

5. organization - बोको हराम (Boko Haram)

founded by -मोहम्मद जाकरी (Mohammed Jakri)

बोको हराम नाइजीरिया का प्रमुख इस्लामी आतंकी संगठन है। इसका एकमात्र मकसद पूरे नाइजीर‍िया में इस्लामीकरण को बढ़ावा देना है। इस संगठन के अनुसार- ‘पश्चिमी शिक्षा हराम है’ जो भी इस संगठन के खिलाफ जाता है, उसे ये मारते हैं और जला भी देते हैं

6. organization - पाकिस्तानी तालिबान (Pakistani Taliban)

founded by -मुल्ला फजलुल्ला (Mullah Fazlullah)

पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल के 132 बच्चों सहित 148 लोगों की हत्या करने वाला आतंकवादी संगठन है। इसे बहुत खतरनाक संगठनों में गिना जाता है। यह आतंकी संगठन दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक माना जाता है। पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायती मलाला यूसुफजयी को गोली से मारने के लिए इसी के आतंकियों को जिम्मेदार माना जाता है


7. organization - अल-नुसरा फ्रंट (Al-Nusra Front)

founded by -अबु मोहम्मद अल जुलानी (Abu Muhammad al-Julani)

अल-नुसरा फ्रंट को सीरिया में अल कायदा के नाम से जाना जाता है। पूरे विश्व के इस्लामीकरण के पक्ष में सक्रिय यह संगठन काफी खतरनाक है। पश्चिमी देशों के साथ इस संगठन का विरोध अक्सर देखा जा सकता है और इसे इसराइल के कट्‍टर शत्रुओं में गिना जाता है


8. organization - जेमाह इस्लामिया (Jemaah Islamiyah)

जेमाह इस्लामिया दक्षिण-पूर्व एशिया में अल कायदा की एक शाखा है। इस संगठन ने 2002 में बाली में विस्फोट किया था जिसकी वजह से 202 लोगों की जानें गई थीं

9. organization - अल कायदा इन अरेबियन पेनिनसुला (Al Qaeda in the Arabian Peninsula)

founded by - नासिर अल-वहिशी (Nasser Al-Vhishi)

वर्ष 2006 में कई आतंकवादी गुटों का यमन में विलय होने के बाद इस संगठन का अस्तित्व सबके सामने आया। यह संगठन यमन में काफी सक्रिय है और वहां पूरी शिक्षा पद्धति, रहन-सहन को बदलने की कोशिश कर रहा है

Top Most Dangerous Terrorist Organizations in the World, The Deadliest Terrorist Groups on the Planet,The World's Richest Terrorist Organizations, The World's Most Wanted,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें