अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:14:00 AM A+ A- Print Email
यूॅ तो हर देश में अनेकों रेलवे स्टेशन होते है लेकिन विश्व में कुछ ऐसे स्टेशन हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए भी जाने जाते है ये स्टेशन ऐसे हैं जहाॅ से आपका आने को मन नहीें करेगा आइये जानते है ऐसे स्टेशनों के बारे में -  

world's 10 most beautiful railway station in Hindi - दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन


1. ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal)

न्यूयॉर्क (New York)

न्यूयॉर्क का ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जिसमें 44 प्लैटफॉर्म और 67 रेलवे लाइन्स हैं। इस स्टेशन को 1913 में बनाया गया था, जहां हर साल करीब 4 करोड़ लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं। इसे दुनिया के मशहूर पर्यटन स्थलों में भी शुमार किया जाता है, क्योंकि इसका आर्किटेक्चर बहुत शानदार है

2. अटोचा स्टेशन (Atocha Station)

मैड्रिड (Madrid)

स्पेन के मैड्रिड का अटोचा रेलवे स्टेशन दुनिया का दूसरा सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन है। इसका डिजाइन आर्किटेक्ट रफेल मोनियो ने बनाया था। इस स्टेशन में एक छोटा-सा जंगल बनाया गया है, जहां आपको छोटे-छोटे पेड़-पौधों के साथ कई जानवर भी देखने को मिलेंगे

3. सेंट पैनक्रास इंटरनेशनल (St Pancras International)

लंदन (London)

इंग्लैंड का सेंट पैनक्रास रेलवे स्टेशन देखने में किसी महल के जैसा लगता है। इसे कैथेड्रल ऑफ द रेलवे के नाम से भी जाना जाता है। 1868 में बना ये स्टेशन विक्टोरियन आर्किटेक्चर का शानदार नमूना है

4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus)

मुंबई (Mumbai)

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का आर्किटेक्चर किसी महल के जैसा है। इसका डिजाइन फ्रेडरिक विलियम स्टिवंस ने किया था। इस रेलवे स्टेशन को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार किया है। इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना लगभग 30 लाख लोग आते हैं

5. गारे डे स्ट्रासबर्ग (Gare de Strasbourg)

फ्रांस (France)

फ्रांस के इस रेलवे स्टेशन को यूरोप के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार किया जाता है। इसका डिजाइन सन् 1883 में बर्लिन बेस्ड आर्किटेक्चर जोहान जैकबस्थल ने किया था। हर साल इस रेलवे स्टेशन 19 करोड़ लोग आते हैं

6. कुआलालंपुर रेलवे स्टेशन (Kuala Lumpur Railway Station)

मलेशिया (Malaysia)

मलेशिया का ये रेलवे स्टेशन 1917 में बना था, जिसे आर्थर बेंसन हबबैक ने डिजाइन किया था। ये एक विशाल महल के जैसा दिखाई देता है

7. बर्लिन हॉप्तबानॉफ (Berlin Hoptbanof)

जर्मनी (Germany)

जर्मनी का ये रेलवे स्टेशन मॉडर्न आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना है। यह यूरोप के सबसे बड़े और सुंदर रेलवे स्टेशनों में शुमार है। इस स्टेशन पर 2000 ट्रेन रोजाना रूकती हैं और 3 लाख 50 हजार से पैसेंजर आते-जाते हैं

8. एंटवर्प सेंट्रल (Antwerp Central)

बेल्जियम (Belgium)

बेल्जियम के इस रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर शानदार है, जिसका डिजाइन लुइस डेलासेंसरी ने किया। इसे सन् 1905 में आम लोगों के लिए खोला गया था। इसकी खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां यात्रियों के अलावा लोग कई बार सिर्फ बैठने के लिए आते हैं

9. कंजावा स्टेशन (Kanjawa station)

जापान (Japan)

दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में शुमार जापान का कंजावा स्टेशन अपने आर्किटेक्चर के कारण पूरी दुनिया में पॉपुलर है। इस रेलवे स्टेशन को देखकर ऐसा लगता है मानो ये कोई किला हो। इसका निर्माण 1898 में हुआ था, लेकिन 2005 में इसका दोबारा रिकंस्ट्रक्शन किया गया

10.साउथर्न क्रॉस स्टेशन (Southern Cross Station)

ऑस्ट्रेलिया (Australia)

मेलबर्न का ये रेलवे स्टेशन भी दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशनों में शुमार है। यह ऑस्ट्रेलिया का प्रमुख रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट हब भी है। साल 2002 में इसके आर्किटेक्चर और डिजाइन पर काम शुरू हुआ था और 4 सालों में यह नए रंग में दिखाई देने लगा।


highest railway station in the world, world largest railway station, top ten railway station in the world, highest railway station in asia, highest railway station in europe, most beautiful train stations, top ten biggest railway station, largest railway station in the world, Ten of the world's most beautiful railway stations, 10 Beautiful Train Stations From Around the World, Top 10 Most Beautiful Railway Stations in The World, Top 10 Most Amazing Railway Stations around the World

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें