झेलम नदी (Jhelum Nadi) उत्तरी भारत में बहने वाली एक नदी है इस नदी का वैदिक कालीन नाम 'वितस्ता' था आइये जानते हैं झेलम नदी के बारे में और अधिक जानकारी -

झेलम नदी के बारे में जानकारी

Facts about Jhelum River in Hindi - झेलम नदी के बारे में तथ्‍य


  1. झेलम नदी का उद्गम स्‍थल कश्‍मीर में शेषनाग झील से है
  2. झेेलम नदी जम्‍मू-कश्‍मीर में वुलर झील से मिलकर पिण्‍डदानखान तथा बेहरा से होकर गुजरती है
  3. झेलम नदी का वास्‍तविक नाम वितस्‍ता है
  4. झेलम नगर के नाम पर इस नदी का नाम झेलम पडा था
  5. इस नदी की लंबाई 725 किमी है
  6. इस नदी का अंत त्रि‍मू के निकट चिनाब नदी में हैं
  7. इस नदी की सहायक नदीयां किशनगंगा लिदार, करवेेस, पुॅछ हैं
  8. इस नदी के किनारे बसे नगर श्रीनगर है
Facts and Information about Jhelum River, Jhelum river in Hindi, Jhelum, river, India and Pakistan,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें