अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:57:00 PM A+ A- Print Email
अक्‍सर प्रतियोगी परिक्षाओं के अंग्रेजी के भाग में आर्टिकल (Article) संबधित प्रश्‍न पूछे जातेे हैं और उनमें अक्‍सर गलतियॉ हो जाती है हम आपको अंग्रेजी के अार्टिकल (Article) का सही प्रयोग करना बतायेंगें आइये जानते हैंं - Correct Use of Articles A and AN in Hindi - ऐसे करें आर्टिकल A और An का सही प्रयाेग 

ऐसे करें आर्टिकल A और An का सही प्रयाेेग

Correct Use of Articles A and AN in Hindi - ऐसे करें आर्टिकल A और An का सही प्रयाेेग

  1. A/An को Indefinite Articles कहा जाता है क्‍योंकि ये अनिश्‍चित व्‍यक्ति अथवा वस्‍तु के लिए प्रयोग किये जाते हैं A/An प्रयोग अनिश्चित Indefinite Singular Countable Noun से पहले किया जाता है
    • जैसे - There is a girl in the class
  2. यदि Singular Countable nown के पहले कोई Adjective या Adverb + Adjective का प्रयोग हुआ हो तो Articles का प्रयाेेग उस Adjective अथवा Adverb के पहले किया जाता है
  3. आर्टिकल A का प्रयोग उन शब्‍दों से पहले किया जाता है जिनका उच्‍चारण Consonant (व्‍यंजन) से शुुरू होता है
    • जैसे - This is a boy
  4. आर्टिकल An का प्रयोग उन शब्‍दों से पहलेे किया जाता है जिनका उच्‍चारण Vowel (स्‍वर) से शुरू होता हैै
    • जैैसे -He is an Indian
  5. A और An का प्रयोग संक्षिप्‍त शब्‍दों के पहले भी किया जाता है 
    • जैैसे - He is a B.A but his brother is an M.A
  6. A और An का प्रयोग व्‍यवसाय (Profession) से पहले किया जाता हैै
    • जैसे - He is an S.D.O
    • He is a carpenter
  7. जाति बताने के लिए A/An का प्रयोग किया जाता है
    • जैसे - An Elephant is a huge animel.
  8. जब किसी व्‍यक्ति की विशेेषताओं के संम्‍बध में जब किसी अन्‍य व्‍यक्ति की तुलना की जाती है तो उस व्‍यक्ति के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है
    • जैैसे - He is a gandhi.

English Grammar, Using Articles—A, An, How to use Articles, use of the articles exercises, Guide to Article Usage in English,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें