जहॉ आज के समय में सब अपने ही बारे में सोचते हैं वहीं मदर टेरेसा (Mother Teresa ) एक एेेसी महिला थीं जिन्‍होंंने अपना पूरा जीवन बेसहारा और गरीबों केे लिए न्‍यौछावर कर दिया तो आइयेे जानते हैंं मदर टेरेसा के बारे में महत्‍वपूूर्ण जानकारी -

मदर टेरेसा के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

Biography of Mother Teresa In Hindi - मदर टेरेसा काा जीवन परिचय



यह भी पढें -
  1. मदर टेरेसा का जन्‍म 26 अगस्‍त 1910 को सोप्जे, मैसिडोनिया में हुआ था
  2. मदर टेरेसा का पूरा नाम अग्नेसे गोंकशी बोंजशियु है
  3. मदर टेरेसा की माता का नाम द्रना बोयाजू तथा पिता का नाम निकोला बोयाजू था
  4. वह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं
  5. सिस्‍टर टेरेसा जब 12 वर्ष की थीं तब ही उन्‍होंने फाैैसल किया कि वह अपना सारा जीवन मानव सेवा में लगायेगीं
  6. इसके बाद 18 साल की उम्र में उन्होंने ‘सिस्टर्स ऑफ़ लोरेटो’ में शामिल होने का फैसला ले लिया
  7. सिस्‍टर टेरेसा भारत में 6 जनवरी, 1929 को कोलकाता में ‘लोरेटो कॉन्वेंट’ पंहुचीं
  8. मदर टेरेसा ने ‘निर्मल हृदय’ और ‘निर्मला शिशु भवन’ के नाम से आश्रम खोले थे
  9. भारत सरकार ने उन्‍हें वर्ष 1962 में पद्मश्री के सम्‍मान से नवाजा गया था
  10. संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन्हें वर्ष 1985 में मेडल आफ़ फ्रीडम 1985 से नवाजा था
  11. उन्हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्‍मानित किया गया था
  12. मदर टेरसा की मृत्यु के बाद उन्हें पोप जॉन पॉल द्वितीय ने धन्य घोषित किया और उन्हें कोलकाता की धन्य की उपाधि प्रदान की
  13. मदर टेरेसा की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण 5 सितंबर 1997 के दिन मदर टैरेसा की हुई थी
13 Facts About Mother Teresa, Kid's Biography: Mother Teresa, Mother Teresa Biography,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें