अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:41:00 PM 1 A+ A- Print Email
आजादी (independence) का मतलब वही समझ सकता हैै जो कभी गुलाम (Slaves) रहा हो और वही गुुलामी देखी थी हमारे भारत ने, भारत को अंग्रेजों ने लगभग 200 वर्षों तक गुलाम रखा था इस गुुलामी से भारत को 15 अगस्‍त 1947 (15, August  1947) को छुटकारा मिला था य‍ह दिन हर भारत वासियों (Indians) के लिए बहु‍त ही महत्‍वपूर्ण दिन होता है इस दिन के साथ हमारे देश के लोगों की बहुत सी यादें जुडी है इस दिन भारत वासियों को ब्रिटिश शासन (British rule) से स्‍वतंत्रता प्राप्‍त की थी -

स्‍वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्‍य

Interesting facts about Independence Day in Hindi - स्‍वतंत्रता दिवस के बारे में रोचक तथ्‍य


  1. प्रत्‍येक वर्ष 15 अगस्‍त के दिन देश के प्रधानमंत्री (Prime minister) लाल किले (Red Fort) पर देश का झंडा फहराते हैं
  2. लेकिन देश केे पहले स्‍वतंत्रता दिवस पर भारत के पहले प्रधानमंंत्री पं जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) ने लाल किलेे पर तिरंगा 16 अगस्‍त 1947 को फहराया था
  3. 15 अगस्त 1947 को भारत के लगभग 32 करोड लोगों ने आजादी का सूरज देखा था
  4. लेकिन जश्‍न केे साथ-साथ इस दिन दुख की एक बात थी और वो थी भारत का विभाजन होना
  5. भारत के दो हिस्‍से हो गये थे एक था भारत और दूसरा था पाकिस्‍तान
  6. भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) ने 15 अगस्त के दिन को भारत की आजादी का दिन कहा था
  7. भारत को अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को भारत और पाकिस्‍तान दोनों देेशों के स्‍वतंत्रता कार्यक्रम में शामिल होना था
  8. इसलिए वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्‍तान (Pakistan) का स्‍वतंत्रता दिवस 14 अगस्‍त तथा भारत का स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त के रूप में घोषित किया था
  9. भारत के प्रथम प्रधानमंंत्री पं जवाहर लाल नेहरू ने अपना प्रसिद्ध भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टिनी’ (Trieste With Destiny) 14 अगस्त की मध्यरात्रि को दिया था जबकि वे देश के पहले प्रधानमंत्री 15 अगस्त की सुबह बने थे
  10. भारत देश का तिरंगा सबसे पहले 22 अगस्त, 1907 को भीकाजी कामा (Bhikaji Cama) ने जर्मन में फहराया था लेकिन इस तिरंगे में और भारत के राष्ट्रीय ध्वज में थोड़ा अंतर था
  11. भिकाजी कामा (Bhikaji Cama) के झंडे में सबसे ऊपर हरा रंग, बीच में सुनहरा केसरी और सबसे नीचे लाल रंग था इस झंडे पर ‘वंदे मातरम’ लिखा था
  12. देश की आजादी स्थिर रहे इसके लिए डांं राजेन्‍द्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) ने उज्जैन के ज्योतिष सूर्यनारायण व्यास (Suryanarayana Vyas) से पंचांग देखकर आजादी का मुहूर्त निकलवाया था

और क्‍या हुआ था 15 अगस्‍त के दिन

  • 15 अगस्‍त के दिन ही भारत में युद्ध के समय वीरता का पदक वीर चक्र देने की घोषणा की गई थी
  • भारत में डाक पिन की शुरूआत 15 अगस्‍त 1972 काेे की गई थी
  • भारत में टीवी पर रंगीन प्रसारण की शुरूआत 15 अगस्‍त 1982 को इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के भाषण के साथ हुई थी 
  • भारत के साथ तीन और देश भी अपना स्‍वतंत्रता दिवस इसी दिन को मनाते हैं
    • दक्षिण कोरिया (South Korea) - जापान (Japan) - 15 अगस्त, 1945
    • ब्रिटेन (Britain) - बहरीन (Bahrain) - 15 अगस्त, 1971
    • फ्रांस (France) - कांगो (Congo) - 15 अगस्त, 1960
Facts about Independence Day of India, Interesting facts about India`s Independence Day, Independence Day Facts, 12 Most Interesting Facts about Independence Day, unknown facts india independence, independence day information, 

Post a Comment

  1. For full details visit independencedayspeech2017.blogspot.com

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें