अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:09:00 PM A+ A- Print Email
आज की नई पीढी हो या पुरानी किशोर कुमार (Kishor kumar) केे गाने सुनने वालों की संख्‍या कभी कम नहीं हुुई है भारत के महान गायक किशोर कुमार का जन्‍म (kishore kumar birthday) 4 अगस्‍त को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था किशोर कुमार को अच्‍छे अभिनेता केे रूप में भी जाना जाता है तो आइये जानते हैं - Interesting facts about Kishore Kumar in Hindi - किशोर कुमार के बारे में रोचक बातें

किशोर कुमार के बारे में रोचक बातें

biography of kishore kumar hindi - किशोर कुमार के बारे में रोचक बातें

  1. किशोर कुमार केे पिता का नाम कुंजीलाल था
  2. किशोर कुमार का वास्‍तविक नाम आभास कुमार गांगुली था
  3. किशोर कुमार को गाने को शौक वचपन से ही था
  4. किशोर कुमार को अपने आप को लोगों के सामने दर्शाने का अलग ही तरीका था
  5. किशोर कुुमार जब भी लाेगों केे सामने जाते थे तब वे अपने आप को किशोर कुमार खंडवा वाले कहते थे
  6. किशोर कुमार जब इन्दौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढते तब वे अपने कॉलेज की केंटीन में उधार समान लिया करते थे और अपनेे दोस्‍तों को भी खिलाते थे
  7. एक बार जब केंटीन मालिक ने उन से अपने पॉच रूपये और बारह आना मागें तो वे केंटीन में बैठकर पॉच रूपये और बारह आना गीत गाते और केंटीन वाले की बात नहीं सुुनते थे
  8. लेकिन बाद में यह गाना पॉच रूपये और बारह आना काफी हिट हुआ था
  9. किशोर कुमार अपने जीवन में चार बार शादी की थी
  10. इनकी पहली पत्‍नी (wife) अभिनेत्री रूमा घोष (Ruma Ghosh) थी तथा दूसरी पत्‍नी मधुबाला (Madhubala) तथा तीसरी पत्‍नी योगिता बाली (Yogeeta Bali) और चौथी पत्‍नी लीना चन्दावरकर (Leena Chandavarkar) थीं
  11. अभिनेत्री मधुवाला से शादी करने के बाद किशोर ने अपना नाम बदलकर इस्‍लामिक नाम करीम अब्‍दुुल रखा था
  12. सबसे पहले किशोर कुमार अभिनेता केे रूप में वर्ष 1946 में शिकारी फिल्‍म में नजर आये थे
  13. किशोर कुमार ने सबसे पहला गाना देवआन्‍नद सहाव की फिल्‍म जिद्दी में वर्ष 1948 में गाया था
  14. किशोर कुमार काेे आठ बार बतौर गायक फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था
  15. सबसे पहले किशोर कुमार को आराधना फिल्‍म के गीत 'रूप तेरा मस्‍ताना' के लिए बर्ष 1969 में बेस्‍ट सिंगर का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार दिया गया था
  16. किशोर कुमार ज्‍यादातर एकांत में रहना पसंद करते थेे
  17. और उन्‍होंंने वर्ष 1987 में फैसला किया अब वह फिल्‍मों से सन्‍यास लेकर अपने शहर खंडवा चले जाऐंगें
  18. किशोर कुमार का कहना था कि 'दूध जलेबी खएंगें खडवा मेंं बस जाएंगे'
  19. इस महान गायक का निधन 18 अक्‍टूबर 1987 को दिल का दौडा पडने की वजह से हो गया था
  20. इन्‍हें इनके शहर खंडवा मेंं ही दफनाया गया था
  21. किशोर कुुमार में राजेश खन्‍ना जी के लिए बहुत गाने गाये थे इनकी मृत्‍यु पर राजेश खन्‍ना ने कहा था कि मेरी आवाज चली गई
  22. किशोर कुुमार की याद में भारतीय डाक विभाग भी जारी किया था

Lesser known facts about legendary Playback Singer Kishore Kumar, Kishore Kumar birthday, Kishore Kumar: Some funny antics of his life, Kishore Kumar birthday special, 21 interesting facts about Kishore Kumar, kishore kumar funny incidents,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें