अभिमन्‍यु भारद्वाज 8:53:00 AM A+ A- Print Email
पूरे भारतवर्ष में 7 अगस्‍त के दिन रवीन्द्रनाथ टैगोर जी का स्‍मृति दिवस (Rabindranath Tagore Memorial Day) मनाया जाता है टैगोर विश्वविख्यात कवि, साहित्यकार, दार्शनिक थेे तो अाइये जानतेे हैं rabindranath tagore short biography in hindi - रवीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय -

रवीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय

Rabindranath Tagore Short Biography in Hindi - रवीन्द्रनाथ टैगोर का जीवन परिचय

  1. रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्‍म 7 मई 1861 को एक बंगला परिवार में को कोलकाता के जोड़ासाँको ठाकुरबाड़ी में हुआ हुआ था
  2. इनके पिता का नाम देवेन्द्रनाथ टैगोर और माता का नाम शारदा देवी था
  3. रवीन्द्रनाथ टैगोर का विवाह सन 1883 में मृणालिनी देवी के साथ हुआ
  4. टैगोर जी ने अपनी पहली कविता मात्र आठ वर्ष की अवस्‍था में लिखी थी
  5. रवीन्द्रनाथ टैगोर को गुरूदेव के नाम से भी जाना जाता था
  6. भारत का राष्‍ट्रीय गान जन गण मन और बंगाल का राष्‍ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला की रचना रबीन्‍द्र नाथ टैगोर जी ने ही की थी
  7. शान्तिनिकेतन की स्‍थापना रबीन्‍द्र नाथ टैगोर ने की थी
  8. रवीन्द्रनाथ टैगोर को सर की उपधि दी गइ थी लेकिन जलियाँवालाबाग हत्याकांड के बाद उन्‍होंने सर की उपाधि वापस कर दी थी
  9. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की काव्यरचना गीतांजलि के लिये उन्हे सन् 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला भी दिया गया था
  10. रवीन्द्रनाथ टैगोर जी एशिया के प्रथम नोबेल पुरस्कार सम्मानित व्यक्ति थे
  11. गुरूदेव ने अपने अंतिम दिनों में चित्र बनाना शुरू किया था
  12. भारत के इस महान व्‍यक्ति ने 7 अगस्‍त 1941 को इस दुनियां से अलविदा कर दिया
Short paragraph on Life of Rabindranath Tagore, Rabindranath Tagore Biography in Hindi, rabindranath tagore in hindi, rabindranath tagore short biography in hindi, rabindranath tagore nobel prize in hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें