बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -General Knowledge quiz in hindi series 55 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 55

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 51

General Knowledge quiz in hindi series 55 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 55


1. राष्‍ट्रीय मानवधिकार आयोग का मुख्‍यालय कहॉ है 

 मुम्‍बई में
 दिल्‍ली में
लखनऊ में
 कोलकाता में

2. महात्‍मा गांधी ने अपनी आत्‍मकथा मूलत: किस भाषा में लिखी थी 


अंग्रेजी में 
गुजराती में 
 हिन्‍दी में 
 मराठी में

3.  किस शहर मेंं 2020 के ओलम्पिक खेेल आयोजित किए जाएॅॅगे 

पेरिस
 टोक्‍यो
लन्‍दन
 न्‍यूयॉर्क

4. निम्न में से किस महापुरुष को “गुजरात का जनक” कहा जाता है

जगजीवन राम
 रविशंकर महाराज
सरदार वल्लभ भाई पटेल
 मदनमोहन मालवीय

5. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना निम्न में से किस वर्ष हुई थी

1950
1957
 1966
1960

6.  खानवा का युद्ध जो वर्ष 1527 में लड़ा गया था में किसकी विजय हुई थी

 बाबर की
 राणा साँगा की
 मेदनी राय की
 इब्राहीम लोदी की

7. मीरा कुमार निम्न में से कौन सी लोकसभा की अध्यक्ष थी  

 सातवीं
 सोलहवीं
 बारहवीं
 पंद्रहवीं

8. निम्न में से फिजी देश की राजधानी क्या है 

वालेटा
 सूूवा
 बिसाऊ
कोडोर

9. फीमर नामक हड्डी मनुष्य के किस अंग में होती है 

जांघ
 कंधा
 पैर
गर्दन

10. भारत में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग करने वाला प्रथम राज्य कौन सा था

तमिलनाडू
राजस्थान
 केरल
 आंध्र प्रदेश

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें