Correct Use of Verb in English Grammar

जानें कैसे करें क्रिया का सही प्रयोग - Correct Use of Verb in English Grammar

  1. यदि किसी वाक्‍य के दो या दो से अधिक Subject को and के द्वारा जोडा जाए तो वाक्‍य में प्रयोग किया जाने वाला Verb हमेशा ही Plural होता है
    • जैसे - You, He and I are going this way
  2. यदि किसी वाक्‍य के दो Singular Noun को and के द्वारा जोडा जाए और एक Singular Noun के पहले the/A/An का प्रयोग किया जाए तब इसके एक ही व्यक्ति का बोध होता है और एसे वाक्‍यों में प्रयोग किया जाने वाला Verb भी Singular होता है
    • जैसे - The headmaster and teacher is present in the class
  3. यदि किसी वाक्‍य के दो Singular Noun को and के द्वारा जोडा जाए और दोनों ही Noun से पहले the/A/An का प्रयोग किया किया जाए ताे इनसे दो अलग-अलग व्‍यक्तियों का बोध होता है और ऐसेे वाक्‍यों में प्रयोग किए जाने वाला Verb हमेंशा plural होता है
    • जैसे - The headmaster and the teacher are present in the class
  4. यदि किसी वाक्‍य के दो Subject को as well as, with, together with, along with. like, unlike अादि के द्वारा जोडा जाता है तो वाक्‍य में प्रयोग किए जाने वाला Verb हमेशा ही वाक्‍य के पहले Subject के अनुसार होता है
    • जैसे - Mr. Rajiv with his friends has come to see me
  5. यदि किसी वाक्‍य के दो Subject को Either..or, Neither...nor, not only...but also के द्वारा जोडा जाए तो वाक्‍य में प्रयोग होने वाला Verb हमेशा ही वाक्‍य के दूसरे Subject के अनुसार हाेेता है
    • जैसे - Not only Sonu but also mohit has one this work 
  6. कुछ Noun ऐसे होते हैं जिनका प्रयोग एक-दूसरे के लिए अवश्‍य होता है ऐसेे Noun का प्रयोग यदि वाक्‍य में Subject के रूप में किया जाए तो इनके साथ Singular Verb का प्रयोग किया जाता है 
    • जैसे - Bread and butter is a rich food.
  7.  यदि किसी वाक्‍य के प्रारम्‍भ में Distributive pronoun या किसी Indefinite pronoun का प्रयोग किया जाता है तो वाक्‍य में प्रयोग किया जाने वाला Verb हमेशा ही Singular होता है 
    • जैसे - Each boy is playing 
  8. ऐसे Noun जो हमेशा जोडे में प्रयोग किए जाते हैं अगर उनका प्रयोग वाक्‍य में Subject के रूप में किया जाए तो इनके साथ हमेशा Plural verb का प्रयोग किया जाता हैै 
    • जैसे - Your scissors are sharp 
Teg - Uses of English verb forms, English Grammar, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें