अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:49:00 PM A+ A- Print Email
प्रत्‍येक वर्ष 23 दिसंबर को भारत के सातवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्‍म दिन काे राष्‍ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) रूप में मनाया जाता है चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को किसानों का मसीहा भी कहा जाता था आइये जानते हैं राष्ट्रीय किसान दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important information about National Farmers Day

 Important information about National Farmers Day

चौधरी चरण सिंह का जीवन परिचय - Chaudhary Charan Singh's biography


  1. चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) का जन्‍म 23 दिसम्बर, 1902 उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ जिले के नूरपुर में एक साधारण जाट परिवार में हुआ था
  2. इनके पिता का नाम चौधरी मीर सिंह था वे एक गरीब किसान थे
  3. चरण सिंह जी की प्रारम्‍भिक शिक्षा नूरपुर में ही हुई थी
  4. चौधरी चरण सिंह ने आगरा विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा प्राप्‍त की थी
  5. इसके बाद चरण सिंह जी गाजियाबाद आकर वकालात का कार्यभार सभांंला था
  6. इनका विवाह सन 1929 में गायत्री देवी के साथ हुआ था
  7. इसके बाद चौधरी चरण सिंह कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन 1929 में पूर्ण स्वराज्य से प्रभावित होकर गाजियाबाद में कांग्रेस कमेटी का गठन किया
  8. चाैधरी चरण सिंह जी ने "सविनय अवज्ञा आन्दोलन" में ‘नमक कानून’ में महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) का साथ दिया था
  9. इसी दौरान चाैधरी चरण सिंह जी को छ: माह के लिए जेल भी जाना पडा था
  10. चाैधरी चरण सिंह जी ने गाजियाबाद की सीमा पर बहने वाली हिण्डन नदी पर नमक बनाया
  11. चरण सिंह जी पहली बार वर्ष 1937 में छपरौली से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे
  12. चाैधरी चरण सिंह जी ने वर्ष 1938 में कृषि उत्‍पाद बाजार विधेयक पेश किया जिसे सबसे पहली बार पंजाब में द्वारा अपनाया गया था
  13. चौधरी चरण सिंह आजादी के बाद वर्ष 1952 में उत्‍तर प्रदेश के राजस्‍व मंंत्री बने थे
  14. चरण सिंह जी वर्ष 1967 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर एक नये राजनैतिक दल ‘भारतीय क्रांति दल’ की स्थापना की थी
  15. चौधरी चरण सिंह 3 अप्रैल 1967 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने
  16. और 17 फरवरी 1970 को चरण सिंह जी उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे
  17. चरण सिंह जी ने वित्त मंत्री और उपप्रधानमंत्री रहते हुऐ 1979 में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना की थी
  18. इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा लगाये आपात काल के समय चरण सिंह जी को जेल जाना पडा था
  19. चरण सिंह जी 28 जुलाई 1979 को देश के प्रधानमंत्री बने थे
  20. चरण सिंह जी का निधन 29 मई 1987 ई० को हुआ था
  21. चौधरी चरण के नाम पर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हरियाणा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, लखनऊ आदि हैं
Tag - National Farmers' Day, Ch. Charan Singh Jayanti 2016, international farmers day, Shri Charan Singh, Biography of Charan Singh,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें