स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) प्रांत में स्थित बहुत ही सुन्‍दर प्रतिमा है जिसे फ्रांस (France) ने अमेरिका को अमेरिकन क्रांति के सौ वर्ष पूरे होने के दौरान दोस्‍ती के प्र‍तीक के रूप वर्ष 1876 में दिया था तो आइये जानते हैं स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts about the Statue of Liberty in Hindi.

स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में रोचक बातें - Interesting Facts about the Statue of Liberty

  1. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड (Liberty Island) पर स्थित है
  2. इस टापू का पुराना नाम बेडलॉज टापू था
  3. इस प्रतिमा के एक हाथ में मशाल और दूसरे हाथ में एक पुस्‍तक है 
  4. इस पुस्‍‍तक के ऊपर रोमन भाषा में 4 जुलाई 1776 की तारीख लिखी हुई है
  5. यह प्रतिमा फ्रांस के मूर्तीकार ऑगस्‍ट बर्थेल्‍डी (August Bertheldi) द्वारा बनाई गई थी
  6. इस प्रतिमा पर तॉबे की परत चढाई गयी है
  7. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को बनाने में 9 वर्ष से अधिक का समय लगा था
  8. इस मूर्ती की ऊचाई 151 फुट है
  9. इस प्रतिमा की संर्पूण लंबाई 305 फीट है
  10. इस प्रतिमा का कुल वजन 225 टन है 
  11. स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी में कुल 359 घुमावदार सीढ़ियां हैं
  12. इस मूर्ती के ताज में 25 खिडकीयॉ हैं
  13. यह मूर्ती रोमन लोगों की स्‍त्री देवी लिवटिस की है जिसे स्‍वतंत्रता की देवी जानी जाती है 
Tag - Statue of Liberty History in Hindi, Statue of Liberty Fun Facts, The Statue of Liberty & Ellis Island, The True Story of the Statue of Liberty

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें