अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:30:00 PM A+ A- Print Email
यूनिसेफ (UNICEF) यानि यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड (United Nations Children's Fund) एक संस्‍था है जिसकी स्‍थापना द्वितीय विश्‍व युद्ध (Second World War) के बाद हुई थी इस संंस्‍था उद्देश्य द्वितीय विश्‍व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को खाना और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था आइये जानते हैं यूनिसेफ के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about UNICEF

Important Information about UNICEF

यूनिसेफ के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about UNICEF

  1. यूनिसेफ (UNICEF) की स्‍थापना संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा 11 दिसंबर 1946 को हुई थी
  2. यूनिसेफ का मुख्‍यालय न्‍यूयॉर्क (New York) में हैं 
  3. इस संस्‍था को वर्ष 1965 मेे शांति के नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize) से सम्मानित किया गया था
  4. यूनिसेफ को 1989 को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार (Indira Gandhi Peace Prize) भी दिया जा चुका है 
  5. यह संस्‍था 190 से अधिक देशों में कार्यरत है 
  6. देशों में बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सम्बंधी सहायता देता है
  7. यूनिसेफ बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सम्बंधी सहायता देता है
  8. यूनिसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कार्य करता है
Tag - World Bank facts, information, About the World Bank, Why is the World Bank Important, history of world bank

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें