अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:55:00 AM 1 A+ A- Print Email
सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) क्रिकेट (Cricket) के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं आइये जानते हैं सचिन तेंदुलकर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य -


important facts about Sachin Tendulkar in Hindi - सचिन तेंदुलकर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

  1. सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था
  2. राजापुर के मराठी ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता रमेश तेंदुलकर (Ramesh Tendulkar) ने अपने चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था
  3. सचिन रमेश तेंदुलकर राजीव गांधी खेल रत्नपुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं
  4. सचिन रमेश तेंदुलकर सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है
  5. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं
  6. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 14000 से अधिक रन बनाने वाले वह विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं
  7. उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुम्बई के लिये 24 वर्ष की उम्र में खेला था
  8. उनके अन्तर्राष्ट्रीय खेल जीवन की शुरुआत 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची से हुई
  9. तत्काल में वह राज्य सभा के सदस्य हैं, सन् 2012 में उन्हें राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था
  10. सचिन तेंदुलकर ने मात्र 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था।
  11. सचिन तेंदुलकर एक दिवसीय मैचों में 200 रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा था
  12. सचिन तेंदुलकर एक बॉलर बनना चाहते थे परन्तु डेनिस लिल्ली ने उसे सिर्फ बैटिंग पर ध्यान देने को कहा।
  13. सचिन तेंदुलकर अपने पिता रमेश तेंदुलकर की दूसरी पत्नी के पुत्र हैं
  14. सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी राईट हैंड ( right hand ) से ही करते हैं परन्तु लिखते left hand से हैं।
  15. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी पहली सेंचुरी ( hundred ) 79 मैचों के बाद बनाई थी। परन्तु इससे पहले उन्हों ने टेस्ट मैचों में 7 सेंचुरी बना ली थी।
  16. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला विज्ञापन Boost कंपनी की तरफ से किया था।
  17. 23 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर पहली बार टीम इंडिया के कप्तान बने थे।
  18. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम की ओर से लगातार 185 एक दिवसीय मैच खेले है जो कि एक रिकॉर्ड है।
  19. वर्ष 1996 और 2003 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर “मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट ” रहे हैं
  20. सचिन रमेश तेंदुलकर साल 1995 में भेष बदलकर ” रोज़ा ” फिल्म देखने गए थे परन्तु अचानक उनका चस्मा गिर जाने की वजय से सिनेमा में बैठे लोगों ने उन्हें पहचान लिया था।
  21. 14 साल की उम्र में सचिन रमेश तेंदुलकर रणजी ट्राफी में मुंबई की तरफ से खेले थे। सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में रणजी ट्राफी खेलने बाले खिलाडी हैं।
  22. सचिन तेंदुलकर के नाम एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज है वह जब भी रणजी ट्राफी का कोई भी मैच खेले है उन सभी में उन्हें जीत दिलाई है। परन्तु हरियाणा के खिलाफ खेलते समय उन्हें हार का सामना करना पड़ा था ।
  23. सचिन तेंदुलकर अपनी कार Ferrari के बहुत दीवाने हैं।
  24. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच वनडे में 331 रनों की पार्टनरशिप की थी
  25. सचिन और सौरव गांगुली के बीच में ओपनिंग करते समय कुल 6271 रन बनाये हैं 
  26. थर्ड अंपायर के दुयारा आउट होने बाले सबसे पहले खिलाडी सचिन तेंदुलकर हैं। जो मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था इसमें दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोटी रोड्स के थ्रो पर third umpire द्वारा आउट दिया गया था ।
  27. सचिन तेंदुलकर ने रणजी के पहले मैच में रवि शास्त्री के साथ बैटिंग के लिए मैदान में उतरे थे ।
  28. सचिन जब batting करते हैं तो उनकी पत्नी ना कुछ खाती है और ना ही कुछ पीती है।
  29. सचिन तेंदुलकर ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100 वां शतक लगाया था।
  30. सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 सैंकड़े हैं 
  31. एक दिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा 49 शतक तेंदुलकर के नाम हैं 
  32. वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर 41 बार नॉट आउट रहे हैं।
  33. टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर 33 बार नॉट आउट रहे हैं।
  34. सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक T20 मैच खेला है जिसमे उनके 10 रन हैं 2 चौकों के साथ।
  35. सचिन तेंदुलकर ने IPL के 78 मैच खेले हैं जिसमे उनके 23,34 रन हैं जिनमे 100 रन उनका सबसे अधिक स्कोर है।
  36. आईपीएल में तेंदुलकर के 295 चौके और 29 SIXER हैं।
  37. वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 18, 426 रन हैं।
  38. वनडे मैचों में तेंदुलकर के नाम 96 अर्धशतक और 140 कैच दर्ज़ हैं।
  39. टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा 15, 921 रन दर्ज़ हैं।
  40. टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर के नाम 67 अर्धशतक और 115 कैच भी दर्ज़ हैं।
  41. तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट 15 नवम्बर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और आखरी टेस्ट मैच 15 नवम्बर 2013 को मुंबई में वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ खेला था।
  42. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेले हैं।
  43. सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला वनडे 18 दिसंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और आखरी वनडे मैच 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था।
  44. विश्व कप में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने बाले सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज हैं।
  45. तेंदुलकर एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ – साथ एक अच्छे बॉलर भी रहे हैं वनडे मैचों में उन्होनो ने 154 विकेट लिए हैं ।
  46. टेस्ट मैचों में तेंदुलकर ने 46 और T20 में 1 विकेट लिया है ।
  47. इन्हीं कारणों से ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना गया है जिसने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ किये हैं


some unknown facts about sachin, interesting facts about sachin tendulkar in hindi, five important points about sachin tendulkar, facts about sachin tendulkar for kids, sachin tendulkar unknown facts, quotes on sachin tendulkar by fans, sachin tendulkar lifestyle, 10 lines on sachin tendulkar in english

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें