सिन्‍धु नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

sindhu river information in hindi - सिन्‍धु नदी के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. सिन्ध नदी (Indus river) का उद्गम स्थल तिब्बत में मानसरोवर के निकट 5180 किमी की ऊॅचाई से है
  2. यहां से यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती है
  3. सिन्ध नदी (Indus river) लंबाई लगभग कुल 2880 है
  4. सिन्ध नदी (Indus river) भारत में 1114 किमी है
  5. इस नदी का अंत करची के निकट अरब सागर में है
  6. सिन्‍धु नदी (sindhu nadi) पकिस्‍तान की सबसे बडी नदी है
  7. इस नदी की सहायक नदीयां सतलज, व्यास, रावी, चिनाब, झेलम, सिंगी, जास्कर, गरवंग आदि हैं
  8. इस नदी के किनारे बसे नगर सखूर, हैदराबाद, डेरागाजीखान, सभी पाकिस्तान में हैं
  9. यह नदी लद्दाख, वालटेस्‍टोन एवं पाकिस्‍तान से होकर बहती हैै
  10. इस नदी के किनारे बसे प्रमुुख शहर सखूर, हैदराबाद, इेरागाजीखान, इेराइस्‍माइलखान, है
  11. जो शहर सिंध नदी के किनारे बसेे हैं वे सभी शहर पाकिस्‍तान (Pakistan) में हैं
sindhu river information in hindi, sindhu river history in hindi, information about indus river in hindi, tributaries of river indus in Hindi,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें