स्‍वच्‍छ भारत अभियान (Clean India Campaign) भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक राष्‍ट्रीय स्‍तर का अभियान है इस अभियान का उद्देश्य देश को साफ रखना है यह अभियान देश के राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी (Mahatma Gandhi) के जन्‍म दिवस के अवसर पर शुरू किया गया था आइये जानते हैं स्‍वच्‍छ भारत अभियान के नारे - Clean India Campaign Slogan 

Clean India Campaign Slogan

स्‍वच्‍छ भारत अभियान के नारे - Clean India Campaign Slogan 

  • स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ
  • सभी लोग करो गुणगान, गंदगी से होगा सबको नुकसान
  • हम सब का एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा
  • हर व्यक्ति की यही पुकार, स्वच्छ देश हो अपना यार
  • स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
  • बच्चे – बूढों का यही है कहना, गंदगी में कभी न रहना
  • आओ मिलकर करे यह काम, स्वच्छता का चलाये अभियान
  • स्वच्छता अपनाओ, समाज में खुशियाँ लाओ
  • देश में विकास आएगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनायेगा
  • लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबन्ध करों
  • सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई
  • सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई
  • हम सब ने अब ये ठाना हैं, भारत स्वच्छ बनाना है
  • स्वच्छता की ज्योति जलाओ, देश को सुंदर बनाओ
  • अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी हो जाएगी मौत
Tag - some Swachh Bharat Swasth Bharat slogans, Swachh Bharat Abhiyan Slogan and Quotes, slogans on swachh bharat in hindi, Slogans on Cleanliness in Hindi 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें