अभिमन्‍यु भारद्वाज 5:10:00 AM 2 A+ A- Print Email
दुनिया के 10 सबसे खतरनाक तूफान - World,s 10 Most Dangerous Storms - हाल ही में तूफान ने भारत में भारी तवाही मचायी है लेकिन ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली वार हुआ है कि जब किसी तूफान ने तवाही मचाई हैं पहले भी ऐसा तूफान आ चुके हैं जिन्‍होंने भारी तवाही मचाई थी तो आइये जानते हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक तूफान - Worlds 10 Most Dangerous Storms



दुनिया के 10 सबसे खतरनाक तूफान - World's 10 Most Dangerous Storms

1 - हुगली रिवर चक्रवाती तूफान (Hooghly River Cyclonic storm) - यह तूफान साल 1737 में आया था इस तूफान ने कलकत्ता और बांग्लादेश में ऐसी तबाही मचाई थी की करीब तीन लाख लोग बेमौत मारे गए थे इसे इतिहास के सबसे खतरनाक साइक्लोन में एक गिना जाता है
2 - कोरिंग चक्रवाती तूफान (Koring cyclone storm) - आंध्र प्रदेश के कोरिंगा में 25 नवंबर 1839 को आए इस च्रकवाती तूफान ने करीब 3 लाख लोगों की जिंदगी बर्बाद करके रख दी
3 - हैपोंग टाइफून चक्रवाती तूफान (Hapong typhoon cyclone storm) - साल 1881 में वियतनाम में आये हैपोंग तूफान में भी काफी बर्बादी हुई थी इस तूफान मेें करीब 3 लाख लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया साइक्लोन 27 सितंबर 1881 को शुरू हुआ था और 8 अक्टूबर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया
4 - टाइफून इडा (Typhoon Ida) - यह तूफान 1958 में जापान के तट से टकराया इसकी रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे की थी आइडा के कारण जापान में कुल 1,269 लोगों की मौत हुई
5 - टाइफून नैंसी (Typhoon Nancy) - यह तूफान 1961 में जापान के तट से टकराया था यह 7 सितंबर 1961 को बनना शुरू हुआ और 10 दिन तक तबाही मचाता रहा इस तूफान में 191 लोगों की मौत हुई इस तूफान की रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई थी
6 - टाइफून वायलेट (Typhoon Violet) - टाइफून वायलेट 1961 में जापान के तट से टकराया था इसकी रफ्तार 330 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई थी
7 - भोला साइक्लोन (Bhola cyclone) - यह तूफान 8 नवंबर 1970 को बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ था और 12 नवंबर को पूर्वी पाकिस्तान में पहुॅॅॅच गया इसके प्रभाव में आने से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 5 लाख तक बताई जाती है
8 - टाइफून टिप (Typhoon Tip)- यह तूूफान 12 अक्टूबर 1979 को जापान से टकराया इसकी रफ्तार 305 किलोमीटर प्रति घंटे थी इसके कारण करीब 100 लोगों की मौत हुई
9 - हरिकेन कैटरीना (Hurricane Katrina) - यह तूूफान 2005 में अमेरिका के लुसियाना और मिसिसिपी में आया था ये 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उठा और आठ दिन तक बना रहा इस तूफान के कारण कुल 1833 लोगों की जान गई
10 - टाइफून हैयान (Typhoon Haiyan) - ये तूूफान 3 नवंबर 2013 को बना और 11 नवंबर को खत्म हो गया इस तूफान के कारण फिलिपींस, वियतनाम और दक्षिण चीन का बड़ा हिस्सा प्रभावित रहा इसके कारण 11 हजार 801 लोगों की मौत हुई इसकी रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे थी फिलिपींस में इसे योलांडा के नाम से जानते हैं

Tag - 10 Worst Cyclones in the World, The world′s deadliest hurricanes, The 10 deadliest storms in history, The 10 Deadliest Storms on Record

Post a Comment

  1. Thanks
    I m Aditya Garg
    Very useful all learn sabkuch

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत धन्‍यवाद आदित्‍य जी
    आपका लर्नसबकुछ पर स्‍वागत है

    ReplyDelete

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें