कुुतुबमीनार भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित ईटों की बनी सबसे बडी इमारत है यह विश्व विरासत स्थलों में भी शामिल हैै आइये जानते हैं - 15 Interesting Facts About Qutub Minar in HIndi - कुतुबमीनार के बारे में 15 रोचक तथ्य

15 Interesting Facts About Qutub Minar in HIndi - कुतुबमीनार के बारे में 15 रोचक तथ्य
- कुतुबमीनार का निर्माण गुलाम वंश के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 ई० में शुरू कराया था
- लेकिन कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद एवं उत्तराधिकारी शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने इसका निर्माण कार्य पूरा कराया
- कुतुब मीनार का नाम ख़्वाजा क़ुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया था
- कुतुब मीनार की ऊँचाई 72.5 मीटर है इसका धरतलीय व्यास 14.32 मीटर और शीर्ष बिन्दु का व्यास 2.75 मीटर है
- कुतुब मीनार 1326 ई. में क्षतिग्रस्त हो गई थी और मुगल बादशाह मुहम्मद बिन तुग़लक़ ने इसकी मरम्मत करवायी थी
- इसके बाद में 1368 ई. में मुगल बादशाह फ़िरोज़शाह तुग़लक़ (Firojhshah Tughlaq) ने इसकेे ऊपर की दो मंज़िलों को हटाकर इसमें दो नई मंज़िलें और जुड़वा दीं थीं
- पाँच मंज़िला कुतुब मीनार की तीन मंज़िलें लाल बलुआ पत्थर से एवं अन्य दो मंज़िलें संगमरमर एवं लाल बलुआ पत्थर से बनाई गयी हैं और प्रत्येक मंज़िल के आगे बॉलकनी स्थित है
- कुतुबमीनार के परिसर में एक लौह है इस लौह स्तंंभ की खासियत यह है कि यह सैकडों बर्ष पुराना होने के बाद भी इस स्तंंभ में अभी तक जंग नहीं लगी है
- यह लौह स्तंंभ कुतुब मीनार परिसर में मस्जिद के पास स्थित हैै
- इस स्तंभ की ऊॅचाई 7 मीटर है
- कुतुब मीनार परिसर में कुतुब मीनार,कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद, अलाई मीनार, आली दरवाजा, लौह स्तंभ और इल्तुत्मिश का मकबरा स्थित है
- अलाउद्दीन ने इमारत के पश्चिमी दरवाजे अर्थात ‘अलाई दरवाजे’ का निर्माण कार्य पूर्ण कराया
- कुतुब मीनार परिसर के ही उत्तर-पश्चिम में इल्तुत्मिश का मकबरा स्थित है
- यह मकबरा भारत में किसी मुस्लिम शासक द्वारा स्वयं के जीवित रहते हुये अपने लिए बनवाया गया पहला मकबरा है
- वर्ष 1983 में कुतुबूमीनार को युनेस्को द्वारा ‘विश्व विरासत स्थल’ का दर्जा प्रदान किया गया
Interesting Facts About Qutub Minar Delhi, Interesting facts and information about Qutub Minar, 15 shocking facts about Qutub Minar, qutub minar in hindi
Post a Comment
यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें