अभिमन्‍यु भारद्वाज 3:25:00 PM A+ A- Print Email
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) जी ने 9 नवंबर को आधी रात से 500 के और 1000 के नोटों को बन्‍द करने की धोषणा की है उनके इस फैसले से पूरे देश में खलवली सी मच गई हैं इन नोटाें को बन्‍द करने केे बाद बाजार में नये नोट लयेे जा रहे हैं जिनमें 500 और 2000 के नाेट होंगें तो जानिए 500 और 2000 के नये नोटों की विशेषताएं  - Features Of New Rs 500 and 2000 Note 

Features Of New Rs 500 and 2000 Note

2000 हजार के नाेट की विशेषताएं - Features of 2,000 Note

  1. दो हजार रुपए का नया नोट गुलाबी रंग का होगा नोट में महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो होगी
  2. 2000 के नोट का आकार 66 mm x 166 mm होगा
  3. सभी नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) के हस्‍ताक्षर होंगे
  4. नोट में पीछे की ओर प्रिंटिंग ईयर '2016' छपा होगा
  5. नोट में पीछे की तरफ ही मंगलयान की फोटो होगी नोट के आगे और पीछे का डिजाइन ज्योमैट्रिक कलर पैटर्न के हिसाब से होगा
  6. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है
  7. नए नोट में फूल की जगह 2000 मूल्य लिखा होगा जो रोशनी में दिखेगा
  8. दो हजार के नोट में गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट पिक्‍चर होगी जिसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है
  9. प्रधानमंत्री मोदी के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को भी नए नोट से जोड़ा गया है गांधी जी के चश्‍मे के साथ नोट में स्‍वच्‍छ भारत भी लिखा होगा
  10. नए नोट पर देवनागरी लिपि में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा होगा इसके बीच में महात्मा गांधी की पोट्रेट भी होगी
  11. नए नोट में बाएं ओर छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा वहीं पीछे की ओर 15 अलग भाषाओं में दो हजार रूपये लिखा होगा
  12. कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोट्रेट, अशोक पिलर और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा हुआ होगा

500 के नाेट की विशेषताएं - Features of 500 Note

  1. 500 रूपये के नोट के पीछे लालकिला दिखाया गया है
  2. इस नोट का साइज 66mm x 150mm होगा
  3. नोट के पीछे एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर छपी होगी, जिसमे महात्मा गांधी के चश्मे की तस्वीर होगी
  4. नये नोट में एक तरफ अशोक स्तंभ बना होगा
  5. नोट पर RBI के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे
  6. 500 रुपए के नए नोट में 5 अंक हिंदी के अंक में लिखा होगा
Features of the New Rs 500 and Rs 2000 Currency Notes, The new Rs 500 and Rs 2000 bank notes, New currency notes announced, Here is what the Rs 2000 and new Rs 500 notes look like, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें