स्वर्ण मंदिर सिख धर्म का बहुत ही पूज्यनीय स्थल है यह पंजाब (Punjab) प्रान्त के अमृतसर में स्थित है तो आइये जानते हैं स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक जानकारी - Interesting Facts about Golden Temple

Interesting Facts about Golden Temple

स्वर्ण मंदिर के बारे में रोचक जानकारी - Interesting Facts about Golden Temple

  1. स्वर्ण मंदिर की स्थापना सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुन देव ने करायी थी
  2. स्वर्ण मंदिर में हर धर्म और जाति के लोग आते हैं
  3. इस मंदिर में लगने वाले लंगर में प्रतिदिन लगभग 35000 लोग खाना खाते हैं
  4. स्वर्ण मंदिर की नींव सूफी संत मियां मीर जी द्वारा रखी गई है
  5. इस मंदिर के आस पास एक सरोबर भी है जिसे अमृत सरोवर कहते हैं
  6. सिख धर्म का सबसे पवित्र ग्रन्थ गुरु ग्रंथ साहिब सबसे पहले स्वर्ण मन्दिर में ही स्थापित किया गया था
  7. इस मंदिर में प्रवेश करने के चार द्वार हैं
  8. स्वर्ण मंदिर का असली नाम श्री हरिमन्दिर साहिब जिसे दरबार साहिब भी कहा जाता है
  9. शुरुआत में इस मंदिर पर सोने की परत नहीं थी इस मंदिर पर सोने की परत महाराजा रणजीत सिंह ने चढवाई थी
Tag -  Most Interesting and Unknown Facts about Golden Temple, Facts about the Golden Temple, Golden Temple History, Facts, how much gold in golden temple, short information about golden temple,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें