ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप (Australia Continent) विश्‍व का सबसे छोटा महाद्वीप है इस महाद्वीप का क्षेत्रफल 7686880 वर्ग किलो मीटर है तो आइये जानते हैं ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप एक नजर में - Brief Information of Australia Continent in Hindi

Brief Information of Australia Continent in Hindi

ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप एक नजर में - Brief Information of Australia Continent in Hindi

  1. इस महाद्वीप के मूल निवासियों को माओरी कहते हैं
  2. इस महाद्वीप को प्‍यासी भूमि का महाद्वीप भी कहा जाता है  
  3. ऑस्‍ट्रेलिया विश्‍व में सबसे अधिक बॉक्‍साइट और सीसा उत्‍खनित करने वाला देश है
  4. इस महाद्वीप पर कंगारू पाये जाते हैं
  5. ऑस्‍ट्रेलिया की प्रमुख पर्वत-श्रंखला ग्रेट डिवाइडिंग श्रेणी है
  6. ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में मूॅगे की चट्टानों ग्रेट बेरियर रीफ स्थित हैं
  7. इस महाद्वीप के दक्षिण पूर्व में स्थित न्यूजीलैंड (New Zealand) को दक्षिण का ब्रिटेेन कहा जाता है
  8. ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप का सबसे बडा रेलमार्ग ऑस्‍ट्रेलियाई ट्रांस कांटीनेंटल है
  9. इस महाद्वीप की प्रमुख सडकों को कॉमन वेल्‍थ महामार्ग कहते हैं
  10. इस महाद्वीप का सबसे बडा नगर और बन्‍दरगाह सिडनी है
  11. ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप के बीच से मकर रेखा गुजरती है
  12. ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैण्‍ड के आस-पास के द्वीपों को ओसीनिया कहा जाता है

Tag - GENERAL INFORMATION ABOUT AUSTRALIA, Australia Facts, information about australia for kids


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें