अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:14:00 AM A+ A- Print Email
शोमैन राज कपूर का जीवन परिचय - Biography of Raj Kapoor in Hindi - राजकपूर जिन्‍हें भारतीय सिनेमा का शोमैन भी कहा जाता था ये हिन्दी फ़िल्म अभिनेता, निर्माता व निर्देशक थे तो आइये जानते हैंं राज कपूर का जीवन परिचय - Biography of Raj Kapoor in Hindi

राज कपूर का जीवन परिचय - Biography of Raj Kapoor in Hindi

  • राजकपूर जी का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के पेशावर में ढक्की मुनव्वर शाह में एक हिन्दू पंजाबी परिवार में हुआ था
  • इनके बचपन का नाम रणबीर राज कपूर था
  • इनके पिता का नाम पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) और माता का नाम रामसरणी देवी था
  • राजकपूर जी के पिता पृथ्वीराज कपूर ने भारत की पहली बोलती फिल्म आलम आरा में सहायक अभिनेता के तौर पर अभिनय किया था
  • इनकी स्कूली शिक्षा कोलकाता में पूरी हुई लेकिन पढ़ाई में उनका मन न कारण था इन्‍होंनेे पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी
  • केवल पांच वर्ष की उम्र में राजकपूर जी ने एक नाटक “मृच्छकटिक” में काम किया था
  • वर्ष 1935 में रिलीज हुयी फिल्म “इन्कलाब ” में पहली बार ये पर्दे पर नजर आये थे तब इनकी उम्र मात्र 10 वर्ष थी
  • इसके बाद राज कपूर ने बाल कलाकार के रूप में “गौरी ” और “” जैसी फिल्मो में भी काम किया था
  • इसके बाद 12 साल बाद इन्‍होंने मशहूर अदाकारा मधुबाला के साथ फिल्म 'नीलकमल' में लीड रोल किया
  • सन 1946 में 22वर्ष की उम्र में राज कपूर जी ने कृष्णा मल्होत्रा से विवाह किया
  • राज कपूर जी के बच्चे ऋषि कपूर ,रणधीर कपूर ,राजीव कपूर , ऋतु नंदा तथा रीमा जैन हैं
  • इन्‍होंने 24 साल की उम्र में अपना प्रोडक्शन स्टूडियो 'आर के फिल्म्स' शुरू किया और इंडस्ट्री के सबसे यंग डायरेक्टर बन गए
  • राज कपूर का नाम अफ्रीका, मिडल ईस्ट, चीन, टर्की, दक्षिणपूर्व एशिया और प्राचीन सोवियत यूनियन में बहुत मशहूर है
  • शोमैन' राज कपूर ने 2 जून 1988 को दुनिया को अलविदा कह दिया
  • इनके सम्‍मान में भारतीय डाक सेवा ने वर्ष 2011 में एक डाक टिकट भी जारी किया था

राज कपूर जी को दिये गये सम्‍मान - Honors given to Raj Kapoor


  • 1971 - 'पद्मभूषण'
  • 1987 - 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार'
  • 1960 - बेस्‍ट एक्‍टर फिल्मफेयर पुरस्कार
  • 1962 - बेस्‍ट एक्‍टर फिल्मफेयर पुरस्कार
  • 1965 - बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड
  • 1970 - बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड
  • 1972 - बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड
  • 1983 - बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड

Tag - Raj Kapoor Biography, Raj Kapoor Age, Family, Biography, Death Cause, raj kapoor son, raj kapoor family, Unknown-and-interesting-facts-about-show-man-raj-kapoor, fun facts about the Showman

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें