अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:40:00 AM 1 A+ A- Print Email
जानें बजट 2019 के बारे में - Know About Budget 2019 - मोदी सरकार ने अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को संसद में बजट पेश किया तो आइये जानें बजट 2019 के बारे में - Know About Budget 2019

जानें बजट 2019 के बारे में - Know About Budget 2019


  • सालाना पांच लाख रुपये तक की आय वालों को को भी टैक्स नहीं देना होगा निवेश के साथ यह सीमा 6.5 लाख रुपए तक पहुंच जाएगी
  • छोटे एवं सीमान्त किसानों को सालाना 6,000 रुपये की न्यूनतम सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की घोषणा की गई
  • प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन वृहद पेंशन योजना शुरू करने का प्रस्‍ताव जिसमें 15,000 रुपये तक की मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों को लाभ दिया जाऐगा जिसके तहत श्रमिकों को प्रति माह 3000 रूपये पेंशन दी जाएगी
  • बैंक और डाकघर के बचत खातों में जमा पर मिलने वाले ब्‍याज पर टीडीएस की सीमा सालाना 10,000 रुपये से बढा कर 40,000 रुपये की गयी
  • सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा
  • पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज सहायता मिलेगी
  • राष्ट्रीय शिक्षा योजना के लिए आवंटन 32,334 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,570 करोड़ रुपये किया गया
  • सैनिकों को दिए जाने वाले बोनस को 3500 रुपए से बढ़ाकर 7000 रुपये कर दिया गया
  • आंगनबाड़ी और आशा योजना के तहत मानदेय में लगभग 50% की वृद्धि की गयी
  • अंतरिम बजट 2019-20 में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण मिशन के लिए 1,330 करोड़ रुपये
  • ‘मेक इन इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्‍क और प्रक्रियाओं को युक्तिसंगत बनाया जाएगा
  • ‘वन रैंक, वन पेंशन' के तहत मौजूदा सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम नियम के तहत पात्रता 15,000 से बढ़ाकर 21,000 रुपये प्रतिमाह वेतन की गई
  • सौभाग्‍य योजना के तहत सभी परिवारों को मार्च 2019 तक 2.5 करोड घरों को बिजली का कनेक्‍शन दिया जाएगा
  • बैंकों को अब पीसीए के दायरे से वाहर रखा जाऐगा

Tag - Budget 2019: All you need to know, Union Budget 2019-20 India, important information About Budget 2019, Budget information, budget for 2019

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें