अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:24:00 AM A+ A- Print Email
जानें कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर - Know Who is Sadhvi Pragya Thakur - भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम आज कल काफी र्चचा में हैं पर क्‍या आप जानते हैं कि कौन हैं ये साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर और क्‍यों इनका नाम सुर्खियों में है अगर नहीं तो आइये जानें कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर - Know Who is Sadhvi Pragya Thakur

जानें कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर - Know Who is Sadhvi Pragya Thakur


  • साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का जन्म 1971 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले के कछवाहा गांव में हुआ था
  • इनके पिता डॉ. चंद्रपाल सिंह एक प्रसिद्ध आयुर्वेदिक डॉक्टर थे
  • इनका असली नाम प्रज्ञा सिंह ठाकुर है
  • इनके पिता खुद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे तो बचपन से ही इनका जुडाव
  • राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से था
  • इन्‍होंने भिंड के लाहार कॉलेज से इतिहास में स्नातकोतर तक पढ़ाई की है
  • ये भोपाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रहीं और साथ ये विश्व हिन्दू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी से जुड़ी थीं
  • जब ये आरएसएस में सक्रीय रूप से कार्य करने लगींं तो इन्‍होंने सन्‍यास ले लिया
  • इन्‍होंने 2002 में 'जय वन्दे मातरम् जन कल्याण समिति' बनाई बाद में वे स्वामी अवधेशानन्द गिरि के संपर्क में आयीं
  • इसके बाद उन्होंने एक 'राष्ट्रीय जागरण मंच' बनाया
  • प्रज्ञा ठाकुर को 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मालेगांव में एक बाइक में हुऐ धमाकेे के आरोपी के रूप में गिरफ्तार कर लिया गया था
  • इस धमाके में लगभग 6 लोग मारे गये और लगभग 101 लोग घायल हुऐ थे
  • क्‍योंकि पुलिस का ऐसा कहना था कि इस धमाके में जिस मोटरसाइकिल का इस्‍तेमाल हुआ था वह प्रज्ञा ठाकुर की थी
  • लेकिन प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि इन्‍होंने वो वाइक 2004 में बेच दी थी
  • इसका बाद इन पर जुलाई 2009 में स्पेशल कोर्ट ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट ) भी लगाया गया
  • लेकिन मालेगांव ब्लास्ट में प्रज्ञा सिंह के खिलाफ और किसी भी अपराध में कोई सबूत नहीं मिला
  • 15 अप्रैल 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को पलटकर मकोका हटा दिया
  • 25 अप्रैल 2017 को बॉम्बे हाईकोर्ट से साध्वी प्रज्ञा से जमानत मिल गई
  • साध्वी प्रज्ञा के ऊपर वर्ष 2007 हुई आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी की हत्‍या का भी आरोप था
  • संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की 29 दिसंबर 2007 में चूना खदान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
  • जानकारों की मानें तो प्रज्ञा ने सुनील जोशी की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं वो मालेगांव ब्लास्ट का राज ना खोल दें
  • लेकिन कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया
  • हालांकि अभी प्रज्ञा ठाकुर जेल से वाहर जमानत पर है
  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को प्रयागराज कुंभ के दौरान भारत भक्ति अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर बनाया गया है
  • प्रज्ञा ठाकुर अब आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णचेतनानंद गिरी के नाम से जानी जाती हैं



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें