अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:31:00 AM A+ A- Print Email
क्वीन एलिजाबेथ के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Queen Elizabeth - आपने क्‍वीन एलिजाबेथ के बारे में तो आपने सुना ही होगा पर आज हम आपको एलिजाबेथ केे बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें बताने वाले हैं जिन्‍हें शायद ही आप जानते होगें तो आइये जानते हैं क्वीन एलिजाबेथ के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Queen Elizabeth

क्वीन एलिजाबेथ के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Queen Elizabeth


क्वीन एलिजाबेथ के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting facts about Queen Elizabeth 

  • एलिज़ाबेथ का जन्म लंदन में ड्यूक जॉर्ज़ षष्टम व राजमाता रानी एलिज़ाबेथ के यहाँ 21 अप्रैल 1926 को हुआ था
  • एलिजाबेथ द्वितीय युनाइटेड किंगडम के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड की भी महारानी हैं
  • इनका पूरा नाम एलिज़बेथ ऐलेक्ज़ैंड्रा मैरी है
  • हम आपको बता दें कि यूके में बहुत सारे बड़े-बड़े और जरूरी कानून क्वीन एलिजाबेथ पर लागू नहीं होते हैं
  • एलिजाबेथ द्वितीय के खिलाफ दुनिया के किसी भी कोर्ट में मुक़दमा नहीं चलाया जा सकता है और न ही उनको कोई सजा सुना सकता है
  • वे चाहें तो बैंक लूट सकती हैं और किसी की हत्या भी कर सकती हैं फिर भी उन्हें सजा नहीं होगी
  • आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को कोई भी कानून तोड़ने का अधिकार है
  • एलिजाबेथ जाहें तो जितने चाहें उतने नोट छाप सकती हैं ऐसा कहा जाता है कि बकिंघम पैलेस में उनके पास एक नोट छापने की मशीन भी है
  • बकिंघम पैलेस में क्वीन एलिज़ाबेथ का अपना प्राइवेट एटीएम है जिसे वो जब चाहे उसे यूज़ कर सकती है
  • एलिजाबेथ के पास न तो पासपोर्ट है न तो ड्राइविंग लाइसेंस है पर वो दुनिया की कोई भी कार ड्राइव कर सकती हैं और पूरी दुनिया में कहीं भी जा सकती हैं
  • हाँलाकि क्वीन ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने जैसी छूट को छोड़कर और किसी छूट का लाभ नहीं उठाया है
  • एलिजाबेथ को काई टैक्‍स नहीं देना होता है हालांकि क्वीन 1992 से स्वेच्छा से टैक्स दे रही हैं
  • एलिजाबेथ चाहें तो किसी भी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ सकती हैं
  • क्वीन ब्रिटेन के सभी हंसों की संरक्षक हैं ब्रिटेन में हंस को मारना गैरकानूनी है लेकिन क्वीन उसका मांस खा सकती हैं
  • एलिजाबेथ ब्रिटेन की सारी डॉल्फिंस और व्हेल्स की मालिकन हैं इसलिए उनके अलावा कोई और डॉल्फिन नहीं पाल सकता
  • ये विश्व में सबसे वृद्ध शासक और ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली रानी है
  • इनका विवाह 1947 में राजकुमार फिलिप से हुआ जिनसे उनके चार बच्चे, चार्ल्स, ऐने, राजकुमार एँड्रयू और राजकुमार एडवर्ड हैं

Tag - acts about the Queen, Surprising Facts About Queen Elizabeth, Weird facts about Queen Elizabeth, facts you never knew about the Queen,


Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें