क्या आपने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन के बारे में सुना है अगर नहीं तो हम आपको बता दें ये ट्रेन भारत के पास है और इसका नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस है तो आइये जानते हैं इस ट्रेन के बारे में और अधिक जानकारी दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train 

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन -  World's First Hospital Train


भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है यह 65000 किलोमीटर में फैला हुआ विशालकाय नेटवर्क है भारतीय रेलवे (Indian Raiway) कई तरह की ट्रेनें चलाती है जिसमें मेल, एक्‍सप्रेस, पैसेंजर, दुरंतो और वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन शामिल हैं 



लेकिन भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जो पूरी तरह से हॉस्पिटल ट्रेन है इस ट्रेन का नाम लाइफ लाइन एक्सप्रेस है रेल मंत्रालय के अनुसार लाइफ लाइन एक्सप्रेस भारत की एक मात्र और दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन है इसका मुख्य कार्य दूर दराज और दुर्गम इलाकों में चिकित्सा की सहायता पहुचाना है  
लाइफ लाइन एक्सप्रेस एक तरह से ट्रेन में बना पहला मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल है इस ट्रेन में मरीजों के इलाज के लिए सभी सुविधा उपलब्ध हैं इस ट्रेन में मरीजों का इलाज मुफ्त किया जाता है 


इस हॉस्पिटल ट्रेन को इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन भारतीय रेलवे के साथ मिलकर बनाई है इस हॉस्पिटल ट्रेन में सात डिब्बे हैं इसके हर कोच में आपको पॉवर जेनरेटर, मेडिकल वार्ड, पैंट्री कार और मेडिकल सुविधाएं मिल जाएंगी



यह ट्रेन 1991 में चलाई गई थी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पहली बार लाइफलाइन एक्सप्रेस को चलाया गया था तब से लेकर आज तक ये लगातार काम कर रही है इस ट्रेन में अब तक कटे होठ, पोलियो, और मोतियाबिंद जैसे ओपरेशन किये जा चुके हैं रेलवे बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक लाइफलाइन एक्‍सप्रेस से 12 लाख लोगों का इलाज हो चुका है 
ये ट्रेन में निर्धारित समय के अनुसार अलग अलग स्टेशनों पर रुकती है और लोग अपना इलाज करवाते हैं

Tag - The Lifeline Express, or Jeevan Rekha Express, World's First Hospital Train, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें