भारत में वायु परिवहन प्रणाली (Air Transport System) की शुरूआत 1911 में हुई थी उस समय वायु परिवहन प्रणाली का प्रयोग के डाक सेवा के लिए किया गया था सबसे पहले इलहाबाद और नैनी के बीच वायु डाक प्रणाली की शुरूआत की गई थी तो आइये जानते हैंं भारत में वायु परिवहन प्रणाली के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about air transport system in India

Important Information about Air Transport System in India

भारत में वायु परिवहन प्रणाली के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important Information about Air Transport System in India


  • सबसे पहले वर्ष 1933 में इण्डियन नेशनल एयरवेज (Indian National Airways) कं की शुरूआत की गई थी
  • इसके बाद वर्ष 1953 में भारतीय विमान निगम (Indian Aircraft Corporation) और एयर इंडिया (Air India) की स्‍थापना की गयी 
  • भारतीय विमान निगम देश के आंतरिक भागों के अतिरिक्‍त समीपवर्ती देश जैसे नेपाल, पाकिस्‍तान, श्री लंका, बांग्‍लादेश, मालदीव,और अफगानिस्‍तान को सेवाऍ उपलब्‍ध कराता है 
  • एयर इंडिया विदेशों के लिए सेवाऍ उपलब्‍ध कराता है 
  • वर्ष 1981 में वायुदूत नामक घरेलू उडान निगम की स्‍थापना हुई थी 
  • जिसे बाद में भारतीय विमान निगम में विलय कर दिया गया था 
  • इसके बाद 24 अगस्‍त 2007 को एयर इंडिया और भारतीय विमान निगम का विलय हो गया और दोनों कंपनीयांं नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम से कार्य करती हैं 
  • इन कंपनीयों का ब्रांड नेम एयर इंडिया है 
  • 1 अप्रैल 1995 को भारतीय विमानपत्‍तनम प्राधिकरण का गठन किया गया था
  • यह प्राधिकरण देश में अन्‍तर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा, घरेलू हवाई अड्डे, और नागरिक विमान टर्मिनलों का प्रबन्‍धन करता है     
Tag - Transport in India, What are the Important Characteristics of Air Transport in India, Short essay on Air Transportation system, Airways In India, advantages and disadvantages of air transport in india, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें