कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का नाम आजकल काफी चर्चा में हैं कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं इन्‍हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 3 मार्च 2016 को गिरफ्तार किया था और यह इस समय पाकिस्‍तान की जेल में हैं तो आइये जानें कौन है कुलभूषण जाधव - Know who is Kulbhushan Jadhav

Know who is Kulbhushan Jadhav

जानें कौन है कुलभूषण जाधव - Know who is Kulbhushan Jadhav

कुलभूषण जाधव का जन्म 1970 में महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था इनके पिता का नाम सुधीर जाधव (Sudhir Jadhav) है इन्होंने 1987 में नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defense Academy) में प्रवेश लिया इसके बाद ये 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे और रिटायर होने के बाद उन्‍होंने ईरान के चाबहार पोर्ट पर बिजनेस शुरू किया लेकिन पाकिस्‍तान का कहना के ये रॉ के एजेन्‍ट हैंं और इन्‍हें 11 अप्रैल 2017 को पाकिस्तान के मिलिट्री कोर्ट द्वारा मौत इन्हें मौत की सजा सुनाई गयी इन पर पाकिस्‍तान ने आरोप लगाया है कि ये भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करते हैं और इन्‍हें पाकिस्तान में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल (एफजीसीएम) ने मौत की सजा सुनाई है 

Tag - Kulbhushan Jadhav judgment, Who is Kulbhushan Jadhav, kulbhushan jadhav family, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें