प्रत्‍येक बर्ष फ्लोरेंस नाइटइंगेल (Florence Nightingale) के जन्‍म दिन यानि 12 मई के दिन को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ( International Nurses Day) के रूप मेें मनाया जाता है इन्‍होंने नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत की थी तो आइये जानते हैं अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about International Nurses Day 

Important information about International Nurses Day

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी - Important information about International Nurses Day


नर्सिंग की संस्‍थापक फ्लोरेंस नाइटइंगेल (Florence Nightingale)  का जन्‍म 12 मई, 1820 को हुआ था और सबसे पहले इस दिवस की शुरूआत वर्ष 1965 मेंं की गई थी तब से लेकर आज तक यह दिवस इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज द्वारा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन नर्सों के सराहनीय कार्य और साहस के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार की शुरुआत की और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्म दिन के अवसर पर फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कारइ प्रदान किये जाते हैं यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति (President of India) के द्वारा प्रदान किये जाते हैं इस पुरस्कार में 50 हज़ार रुपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाता है 
 यह आयोजन ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों में पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता है

Tag -  Important information about International Nurses Day , Nurses Day Facts, International Nurses Day 2017, nurses day speech,

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें