अभिमन्‍यु भारद्वाज 4:24:00 PM A+ A- Print Email
बुध ग्रह (Mercury Planet) सौरमंडल के चार स्थलीय ग्रहों में से एक है तथा यह पृथ्वी के समान एक चट्टानी पिंड है। इसकी त्रिज्या 2,439.7 किमी की है आइये जानते हैं इसके बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-

Important Information About Mercury Planet in Hindi - बुध ग्र‍ह के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी

  1. बुध सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है
  2. बुध पर वायुमंडल नहीं है यहाँ जीवन की सम्भवना नहीं है
  3. बुध सबसे गरम ग्रह है.बुध पर दिन बहुत गरम और राते बर्फ़ीली होती है
  4. बुध का एक दिन प्रथ्वी के 90 दिनों के बराबर अवधि का तथा इतने अवधि की एक रात होती है
  5. बुध परिणाम में पृथ्‍वी का 18 वा भाग है . बुध का व्यास 4,880 किमी है .
  6. बुध पर दिन का ताप 400c तथा रात का ताप 170c रहता है
  7. सूर्य के निकटतम रहने से बुध का दैैनिक ताप सर्वाधिक होता है
  8. बुध सूर्य निकलने के 2 घंटा पहले दिखाई देता है
  9. इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिन है
  10. बुध तकरीबन 70% धातु व 30% सिलिकेट पदार्थ का बना है
Mercury Facts: Interesting Facts about the Planet Mercury, 10 Strange Facts About Mercury, Fun Mercury Facts for Kids, Facts About the Planet Mercury, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें