अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:23:00 PM A+ A- Print Email
औसत व्यास में पृथ्वी से नौ गुना बड़ा शनि (Saturn) एक गैस दानव है क्योंकि बाह्य भाग मुख्य रूप से गैस का बना है शनि पर हवा की गति, 1800 किमी/घंटा (1100 मील) तक पहुंच जाती है आइये जाने हैं शनि ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

शनि ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

mportant information about planet Saturn - शनि ग्रह के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  1. शनि ग्रह का नाम रोमन मिथक शास्त के अनुसार जुपिटर के पिता के नाम पर रखा गया है
  2. शनि ग्रह ब्रहस्पति के बाद सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है
  3. शनि ग्रह का धरातल ठोस नहीं है वरन कम घनत्व वाली हलकी गेस से निर्मित है
  4. शनि ग्रह का ताप 180॰ c है
  5. सौर परिवार (Solar system) के शनि ग्रह (Saturn planet) में सबसे आधिक उपग्रह है
  6.  टाइटन, शनि का सबसे बड़ा और सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा उपग्रह है
  7. शनि रात्रि आकाश में नग्न आंखों को एक चमकदार पीले प्रकाश पुंज के जैसा दिखाई देता है 
  8. नवम्बर 1980 में, वॉयजर 1 यान ने शनि प्रणाली के लिए फ्लाईबाई का आयोजन किया
  9. इसने ग्रह और उसके छल्लो व उपग्रहों की पहली उच्च-स्पष्टता की तस्वीरे ली गयी थी 
  10. शनि और सूर्य के बीच की औसत दूरी 1.4 अरब किलोमीटर से अधिक  है
Saturn Facts - Interesting Facts about Planet Saturn, Saturn Fun Facts, Educational facts and history of the planet Saturn, Interesting Facts About Saturn, planet saturn facts for kids

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें