अभिमन्‍यु भारद्वाज 2:53:00 PM A+ A- Print Email
भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief election commissioner) और दो चुनाव आयुक्त होते हैं आइये जानते है भारत के चुनाव आयोग एवं चुनाव आयुक्तों  के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -  

Important information about the Election Commission of India

भारतीय चुनाव आयुक्त के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -Important information about the Indian Election Commissioner

  1. मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief election commissioner) और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति (President of India) द्वारा की जाती है 
  2. मुख्य चुनाव आयुक्त(Chief election commissioner) का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल, जो पहले हो का होता है
  3. अन्य चुनाव आयुक्तों (Chief election commissioner) का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल, जो पहले हो का होता हैं
  4. चुनाव आयुक्त का सम्मान और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायलय (Supreme Court) के न्यायधीश के सामान होता है
  5. मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद द्वारा महाभियोग (Impeachment) के जरिए ही हटाया जा सकता है
  6. भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के पास विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि चुनाव सेसम्बंधित सत्ता होती है
  7. ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव की सत्ता सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग के पास होती है।

निर्वाचन आयोग का कार्य -work of the Election Commission

  1. निर्वाचन आयोग (Election Commission) के पास यह उत्तरदायित्व (Responsibility) है कि वह निर्वाचनों का पर्यवेक्षण, निर्देशन तथा आयोजन करवाये वह राष्ट्रपति (President), उपराष्ट्रपति (vice-president), संसद (Parliament), राज्यविधानसभा (Rajyvidhansba) के चुनाव करता है
  2. भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) निर्वाचक नामावली तैयार करवाता है
  3. राजनैतिक दलों (Political parties) का पंजीकरण (Registration) करता है
  4. राजनैतिक दलों का राष्ट्रीय, राज्य स्तर के दलॉ के रूप मे वर्गीकरण, मान्यता देना, दलों-निर्दलीयों को चुनाव चिन्ह देना आदि 
  5. सांसद/विधायक की अयोग्यता (दल बदल को छोडकर) पर राष्ट्रपति/राज्यपाल को सलाह देना
  6. गलत निर्वाचन उपायों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को निर्वाचन के लिये अयोग्य घोषित करना

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्तों की सूची - List of Chief Election Commissioners of India

  1. सुकुमार सेन (Sukumar Sen) 21 मार्च 1950 से 19 दिसम्बर 1958 तक भारत के पहलेमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  2. के. वी. के. सुंदरम (K. V. K. Sundaram) 20 दिसम्बर 1958 से 30 सितंबर 1967 तक भारत के दूसरेमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  3. एस. पी. सेन (S. P. Sen) वर्मा 1 अक्टूबर 1967 से 30 सितंबर 1972 तक भारत के तीसरे मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  4. डॉ॰ नगेन्द्र सिँह (DR. Nagendra Singh) 1 अक्टूबर 1972 से 6 फ़रवरी 1973 तक भारत के चाैथेमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  5. टी. स्वामीनाथन (T. Swaminathan) 7 फ़रवरी 1973 से 17 जून 1977 तक भारत के पॉच वेंमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  6. एस. एल. शकधर (S. L. Shakdhar) 18 जून 1977 से 17 जून 1982 तक भारत के छट वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  7. आर. के. त्रिवेदी (R. K. Trivedi) 18 जून 1982 से 31 दिसम्बर 1985 तक भारत के सात वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  8. आर. वी. एस शास्त्री (R. V. S. Shastri) 1 जनवरी 1986 से 25 नवम्बर 1990 तक भारत के आठ वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  9. वी. एस. रमादेवी (V. S. Rmadevi) 26 नवम्बर 1990 से 11 दिसम्बर 1990 तक भारत के नौ वेंमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  10. टी. एन. शेषन (T. N. Seshan) 12 दिसम्बर 1990 से 11 दिसम्बर 1996 तक भारत के दस वेंमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  11. एम. एस. गिल (M . S. Gill) 12 दिसम्बर 1996 से 13 जून 2001 तक भारत के ग्यारह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  12. जे. एम. लिंगदोह (J. M. Lyngdoh) 14 जून 2001 से 7 फ़रवरी 2004 तक भारत के वारह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  13. टी. एस. कृष्णमूर्ति (T. S. Krishnamurthy) 8 फ़रवरी 2004 से 15 मई 2005 तक भारत के तैरह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  14. बी. बी. टंडन (B. B. Tandon) 16 मई 2005 से 28 जून 2006 तक भारत के चोदह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  15. एन गोपालस्वामी (N Gopalaswami) 29 जून 2006 से 20 अप्रैल 2009 तक भारत के पन्द्रह वेंमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  16. नवीन चावला (Navin Chawla) 21 अप्रैल 2009 से 29 जुलाई 2010 तक भारत के सोलह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  17. शाहबुद्दीन याकूब कुरैशी (Shahabuddin Yaqoob Qureshi) 30 जुलाई 2010 से 10 जून 2012 तक भारत के सेञह वेंमुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  18. वी. एस. संपत (V. S. Sampath) 11 जून 2012 से 15 जनवरी 2015 तक भारत के अठारह वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  19. एच॰ एस॰ ब्रह्मा (H. S. Brahma) 16 जनवरी 2015 से 18 अप्रैल 2015 तक भारत के उन्नीस वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
  20. नसीम जैदी (Nasim Zaidi) 19 अप्रैल 2015 से अब तक तक भारत के बीस वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे थे
indian election commissioner 2015,indian election commissioner list,chief of election commission,chief election commissioner,indian election commissioner name list,indian election commissioner name 2015

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें