कभी-कभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत की मिस वर्ल्ड के नाम पूछे जाते हैं और आप भूल जाते हैं नीचे दी गई ट्रिक के माध्यम से आपको इनके नाम आसानी से याद हो जायेंगें यह ट्रिक इन सभी नामों को याद करने में बहुत ही बेहतर सावित होगी आइये जानते हैं क्या है वह ट्रिक -

भारत की मिस वर्ल्ड के नाम याद करने की ट्रिक - trick to remember the name of Miss World of india
याद करने की ट्रिक ( trick to remember) - "RAD UP"
R - रीता फारिया (1966) (Reita Faria)
A - ऐश्वर्या राय (1994) (Aishwarya Rai)
D - डायना हैडन (1997) (Diana Hayden)
U - युक्ता मुखी (1999) (Yukta Mukhi)
P - प्रियांका चोपडा (2000) , (Priyanka Chopra)
Very nice
ReplyDelete