अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:48:00 PM 1 A+ A- Print Email
दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) दक्षिण एशिया के आठ देशों का आर्थिक और राजनीतिक संगठन है आइये जानते है सार्क संगठन के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी -

सार्क संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Important information about SAARC in Hindi - सार्क संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  1. सार्क की स्‍थापना 8 दिसम्बर 1985 को हुआ था
  2. इसका मुख्‍यालय काठमाडू में है
  3. सार्क के सदस्‍य भारत (India), पाकिस्‍तान (Pakistan), बांग्‍लादेश (Bangladesh), नेपाल (Nepal), भूटान (Bhutan), श्री लंका (Sri Lanka), मालदीव (Maldives) एवं अफगानिस्‍तान (Afghanistan) हैंं
  4. सार्क का प्रथन सम्‍मेलन ढाका मेंं दिसम्‍बर 1985 में हुआ था.
  5. सार्क दिवस प्रत्‍येक वर्ष 8 दिसम्‍बर को मनाया जाता है
  6. वर्ष 2007 से पहलेे साार्क के सात सदस्‍य थे
  7. अप्रैल 2007 में संघ के 14 वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बन गया था
  8. संगठन का संचालन सदस्य देशों के मंत्रिपरिषद द्वारा नियुक्त महासचिव करते हैं, जिसकी नियुक्ति तीन साल के लिए देशों के वर्णमाला क्रम के अनुसार की जाती है
  9. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग पर इस घोषणा को 1983 में नई दिल्ली में विदेश मंत्रियों द्वारा अपनाया गया था

importance of saarc on indian economy, all information about saarc, importance of saarc countries, importance of saarc organization, information about saarc summit

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें