नागालैंड (Nagaland) भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है नागालैंड की सीमा पश्चिम में असम (Assam) से पूर्व मे बर्मा से और दक्षिण मे मणिपुर (Manipur) से मिलती है आइये जानते हैं नागालैंड के बारेे में और अधिक जानकारी -

Brief Information of Nagaland in Hindi - नागालैंड एक नजर में

  1. नागालैण्ड की स्थापना 1 दिसम्बर 1963 को भारत के 16 वें राज्य के रूप मे हुई थी
  2. नागालैंड की राजधानी कोहिमा (Kohima) है
  3. नागालैंड का क्षेत्रफल 16579 वर्ग किलो मीटर हैै
  4. इस राज्य में जिलों की कुल संख्या 11 है
  5. यहॉ की राजकीय भाषा अंग्रेजी (English) हैै
  6. नागालैंड में सबसे बडी चोटी माउंट सरामित है
  7. नागालैंड के कोहिमा के पास खोनमा गांब में आज भी महाभारत युग केे खंडहर मिलते है
  8. राज्य में सडकों की कुुल लंबाई 9860 किमी है
  9. राज्य की प्रमुख फसलें चावल, गेहूॅ, मक्का, दालें आदि हैंं
  10. रााज्य की प्रमुख नदियांं दंगसिरी, दोयांग, दिखू, बराक हैं
  11. राज्य का राजकीय पशु मिथुन है
  12. राज्य का राजकीय पेेड एल्डर है
  13. राज्य का राजकीय फूूल फोडोडेन्ड्रान है
  14. राज्य का राजकीय पक्षी ब्लाइथ्स ट्रेगोपन है
  15. राज्य में विधानसभा 60 अौर लोकसभा व राज्यसभा की एक एक सीटें हैं

information of nagaland in hindi, details of nagaland, nagaland districts area, local language of nagaland, information about nagaland culture, Information About Nagaland in Hindi, Facts about Nagaland in Hindi, Nagaland state information in Hindi

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें