अभिमन्‍यु भारद्वाज 12:30:00 PM A+ A- Print Email
वैसे तो पूरी दुनियां में जून माह का तीसरा रविवार फारर्स डे के रूप में मनाया जाता है हर पिता अपना सारा जीवन अपने बच्‍चों के खुशी के लिए समर्पित कर देते हैंं क्‍या आप जानते है ये फादर्स डे मनाना कब और कहॉ से शुरू हुआ था ? A Brief History of Father's Day in Hindi -  जानें फादर्स डे कब और कहॉ से शुरू हुआ 


A Brief History of Father's Day in Hindi - जानें फादर्स डे कब और कहॉ से शुरू हुआ

  1. फादर्स डे की शुरूआत अमेरिका के वाशिंगटन से हुुई थी
  2. सबसे पहले फादर्स डे काेे 19 जून 1910 मनाया गया था
  3. सोनोरा डॉड (Sonora Dodd) ने अपने पिता की याद में वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में इस दिन की शुरुआत की थी
  4. सोनोरा डॉड की मृत्‍यु उनके वचपन में हो गई थी
  5. इसके बाद उनके पिता ने उन्‍हें माता और पिता दोंंनों का प्‍यार दिया था
  6. फादर्स डे (father's Day) को मनाने की बात सोनोरा डॉड के दिमाग में मदर्स डे के दिन से आई थी
  7. सोनोरा डॉड के पिता एक किसान थे और सेना में अपनी भुुमिका निभा चुके थेे
  8. अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन (Woodrow Wilson) सन 1916 में ने फादर्स डे को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी
  9. अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाने का फैसला किया
  10. राष्ट्रपति निक्सन ने पहली बार 1972 में इस अवसर पर छुट्‌टी की घोषणा की थी
History of Father's Day in Hindi, international father's day, Father's Day in India

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें