रावी (Ravi) उत्तर भारत में बहने वाली एक नदी है यह नदी पंंजाब में बहने वाली पॉच नदियाें में से एक है आइये जानते हैं रावी नदी के बारे में और अधिक जानकारी -

Important Facts about Ravi River in Hindi - रावी नदी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
- रावी नदी का उद्गम स्थल कांगडा जिले में हिमाचल के रोहतांग दर्रे के निकट है
- यह नदी हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान सेे होकर गजरती है
- इस नदी की लंंबाई 725 किमी है
- इस नदी का अंंत झांग जिले की सीमा पर चिनाब नदी मेंं है
- इस नदी के किनारे पर बसे नगर लाहौर और चम्बा है
- इस नदी पर बने बॉध थीन बॉध है
- रावी का पौराणिक तथा वैदिक नाम परुषनी या इरावती भी है
Ravi river in Hindi, Important Information about River Ravi,
Best
ReplyDelete