अभिमन्‍यु भारद्वाज 11:41:00 AM A+ A- Print Email


बढाईये अपने ज्ञान को हमारे साथ,हम आपसे 10 ऐसे प्रश्न पूछेंगे जो आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा के लिए जरुरी है। जाॅचिये अपनी योग्‍यता हमारे साथ, Useful for CSAT, State CSAT/PCS/PSC, SSC, RRB, NDA, CDS, B.Ed., LIC, GIC, Police, Force, Teacher Exams etc परीक्षाओं के लिए -

एसएससी परीक्षा के लिए जीके क्विज श्रृंखला - 47

General Knowledge quiz in hindi series 48 - प्रतियोगिता ज्ञान प्रश्नोत्तरी श्रृंखला 48


1. 16 अगस्‍त 2016 को किस भाषा के प्रमुख साहित्‍यकार प्रोफेेसर गुरदयाल सिंह का निधन हो गया है

पंजाबी
असामी
मलयाली
उर्दू

2. दिल्‍ली विधानसभा के पहले अध्‍यक्ष का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया उनका नाम क्‍या था

प्रमोद सेन
चरतीलाला गोयल
प्रफुल्‍ल दिक्षित
मदन गॉधी

3. पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्‍ला को किस राज्‍य का राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया है

मिजोरम
मणिपुर
असम
मेेघालय

4. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी

1950
1951
1960
1964

5. 15 अगस्‍त 2016 को उसेन बोल्‍ट ने रियाेे ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड में र्स्‍वण पदक जीता वह किस देश के रहने वाले हैं

सूडान
मोरक्‍को
जमैका
चिली

6. स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर किस प्रदेश केे मुख्‍यमंंत्री ने मजदूराें को तोहफा देतेे हुए राज्‍य में न्‍यूनतम मजदूरी में डेढ गुुना बढोतरी का ऐलान किया है

उत्‍तर प्रदेश
बिहार
दिल्‍ली
राजस्‍थान

7. 29 जुलाई 2016 को मनाये गये अंतराष्‍ट्रीय बाघ दिवस पर जारी आंंकडों के अनुसार भारत में बाघों की जनसंख्‍या कितनी बताई गयी है

2226
2300
2376
2500

8. 27 मार्च 2016 को किस राज्‍य की सरकार ने भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्‍थापित करने का निर्णय लिया है

गुजरात
बिहार
उत्‍तराखण्‍ड
तमिलनाडु

9. किस राज्‍य की सरकार द्वारा दिव्‍यांगों के लिए 27 मार्च 2016 को अनुकूल गृह नामक योजना आरंभ की गई है

उत्‍तर प्रदेश
बिहार
असम
हरियाणा

10. अंतरराष्‍ट्रीय रंगमंच दिवस पूरे विश्‍व में किस तारीख को मनाया जाता है

27 मार्च
28 मार्च
29 मार्च
30 मार्च

आपने कुल अंक प्राप्‍त किये=
उत्‍तरमाला से अपने उत्‍तरों का मिलान कीजिये



Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें