अभिमन्‍यु भारद्वाज 1:30:00 PM A+ A- Print Email
भारत के तेरहवें प्रधान मंत्री डाॅॅ० मनमोहन सिंह भारत देश केे पं० जवाहर लाल नेहरू के बाद दूूसरे ऐसे भारत के प्रधानमंंत्री (prime minister of India) थे जिन्‍होंंने पाँच वर्षों का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा किया और उसके बाद लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने तो आइये जानते है - Biography of Dr. Manmohan Singh in Hindi - डॉ० मनमोहन सिंह का जीवन परिचय 

डॉ० मनमोहन सिंह का जीवन परिचय

Information about Dr Manmohan Singh in Hindi - डॉ मनमोहन सिंह के बारे में जानकारी

  1. डॉ० मनमोहन सिंह का जन्‍म 26 सितम्बर 1932 को पंजाब (Punjab) प्रांत केे गाह नामक गॉव में हुआ यह स्‍थान इस समय पाकिस्‍तान में स्थित है
  2. इनके पिता का नाम गुरुमुख सिंह और माता का नाम अमृत कौर था
  3. जिस समय भारत और पाकिस्‍तान का बंटवारा हुआ था उस समय इनका परिवार भारत आ गया था
  4. डॉ० मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई पूरी की और आगे की पढाई करने के लिए वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गये
  5. डॉ० मनमोहन सिंह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी०एच०डी की डिग्री प्राप्‍त की थी
  6. डॉ० मनमोहन सिंह को सन् 1955 और 1957 में कैंब्रिज के सेंट जॉन्स कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'राइट्स पुरस्कार' से सम्मानित किया गया
  7. डॉ मनमो‍हन सिंह का विवाह वर्ष 14 सितंबर 1958 को गुरशरण कौर के साथ हुआ
  8. डॉ मनमो‍हन सिंह की तीन पुत्रीयां हैं
  9. डॉ मनमो‍हन सिंह दो वर्ष तक 'दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स' में भी अध्यापन कार्य किया
  10. डॉ मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री के रूप में काफ़ी प्रसिद्ध हो चुके थे उन्‍हें अर्थशास्त्र पर व्याख्यान देने के लिए विदेशों में भी बुलाए जाने लगा था
  11. डॉ मनमोहन सिंह 'रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया' केे गवर्नर (Reserve Bank of India Governor) पद पर 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985 तक कार्यरत रहे
  12. वर्ष 1985 को राजीव गांधी के शासन काल मेंं इन्‍हें योजना आयोग (Planning Commission) का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया था जिसका नाम बदलकर 1 जनवरी 2015 को नीति आयोग (Policy Commission) कर दिया गया है इस पद पर इन्‍होंंनेे निरन्‍तर पॉच वर्षों तक कार्य किया था
  13. इसके बाद इन्‍हें वर्ष 1990 में प्रधानमंत्री का आर्थिक सलाहकार बनाया गया
  14. डॉ० मनमोहन सिंह पी. वी. नरसिम्हा राव के शासन काल में 21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक वित्‍त मंत्री के पद पर कार्यरत रहे थे
  15. राजनीति में रूचि होने के कारण इन्‍होंंने वर्ष 1991 में असम (Assam) राज्‍य से चुनाव लडा
  16. और इन्‍हें वर्ष 2002 में सर्वश्रेष्ठ सांसद की उपाधि भी प्रदान की गई
  17. डॉ मनमोहन सिंह ने 22 मई, 2004 को भारत का प्रधानमंत्री (prime minister of India) नियुक्‍त किया गया था वे 72 वर्ष की अवस्‍था में प्रधानमंत्री वने थेे
  18. डॉ मनमोहन सिंह काेे भारत सरकार द्वारा वर्ष 1987 को 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया
Manmohan Singh Biography, Manmohan Singh Biography - About family, political life, awards won, Prime Minister Dr. Manmohan Singh's Biography, 

Post a Comment

यह बेवसाइट आपकी सुविधा के लिये बनाई गयी है, हम इसके बारे में आपसे उचित राय की अपेक्षा रखते हैं, कमेंट करते समय किसी भ्‍ाी प्रकार की अभ्रद्र भाषा का प्रयोग न करें